अर्जुन रेड्डी स्टार विजय देवराकोंडा के 35वां बर्थडे के मौके पर एक्टर की दूसरी फिल्म वीडी 14 का ऐलान हुआ है. मैत्री मूवी मेकर्स ने एक्टर को बर्थडे विश कर उनके फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. मेकर्स ने बीती 8 मई को एलान किया था कि वह 9 मई को एक्टर के फैंस को बड़ा तोहफा देंगे. वहीं, मेकर्स ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक्टर की नई फिल्म का एलान किया है. साथ ही एक पोस्टर भी छोड़ा है. इसके साथ ही फिल्म से जुड़ी अहम जानकारी भी शेयर की है।
मैत्री मूवी मेकर्स ने विजय देवराकोंडा की नई फिल्म वीडी14 से एक पोस्टर शेयर कर लिखा है, महानता लिखी नहीं जाती है, बल्कि हीरो उसे लेकर पैदा होता है, पेश है, वीडी14 द लीजेंड ऑफ द कर्स्ड लैंड, विजय देवराकोंडा को जन्मदिन मुबारक, फिल्म को राहुल संकृतियन डायरेक्ट करेंगे और फिल्म के प्रोड्यूसर मैत्री मूवी मेकर्स. बता दें, यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जो 1858 से 1878 तक के पीरीयड पर बेस्ड होगी, जैसा कि इसके पोस्टर में यही दिखाया गया है।
बता दें, इससे पहले रवि किरण कोल्ला और श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस ने एक्टर के साथ अपनी नई फिल्म का एलान कर दिया है. इस फिल्म का नाम राउडी जर्नादन बताया जा रहा है.फिल्म को रवि किरण डायरेक्ट करेंगे।
More Stories
तमन्ना भाटिया के प्रशंसकों को मिला तोहफा, ‘ओडेला 2’ का नया पोस्टर जारी
कॉकटेल के सीक्वल पर लगी मुहर, शाहिद कपूर के साथ कृति सेनन और रश्मिका मंदाना मचाएंगी धमाल
‘द रोशंस’ की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, 17 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर दिखेगी तीन पीढ़ियों की विरासत