December 24, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

वायु सेना के मल्टीपर्पज भारी विमान ने चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर किया अभ्यास

वायु सेना के मल्टीपर्पज भारी विमान ने चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर किया अभ्यास

उत्तरकाशी। वायु सेना के मल्टीपर्पज भारी विमान एएन 32 ने चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर चार बार सफलतापूर्वक लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास किया। आगरा के एयरवेज से चिन्यालीसौड़ एयरपोर्ट पर तीन दिन का ऑपरेशन कार्यक्रम है। इस अभियान के लिए चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर वायुसेना की तीन सदस्यीय कम्युनिकेशन टीम चार दिन पहले चिन्यालीसौड़ पहुंच गई थी। बुधवार को आगरा एयरवेज से आए एयरक्राफ्ट एएन-32 चिन्यालीसौड़ पहुंचा। एएन-32 ने आकाश में कई चक्कर लगाए और हवाई पट्टी पर चार बार लैंडिंग और टेक ऑफ का अभ्यास कर किया।