December 23, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

चेतावनी का समय पूरा होने के बाद प्रशासन ने अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की, विरोध करने पर 20 कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार

चेतावनी का समय पूरा होने के बाद प्रशासन ने अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की, विरोध करने पर 20 कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार

किच्छा:  चेतावनी का समय पूरा होने के बाद प्रशासन ने शनिवार सुबह चिन्हित 205 अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान भारी संख्या में फोर्स तैनात किया गया था। प्रशासन के कार्रवाई शुरू करने पर विरोध करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तहसीलदार जीसी त्रिपाठी व प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार ने समझाने का भरसक प्रयास किया। परंतु उन्होंने सरकार के विरुद्ध नारेबाजी शुरू करते हुए मार्च निकलना शुरू कर दिया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद प्रशासन ने लोडर लगा कर निर्माण तोड़ना शुरू कर दिया। हालांकि व्यापारियों ने पहले ही दुकान से अपना सामान निकाल लिया था। जो कुछ बचा था वह भी स्वयं हटाने में लगे रहे। कांग्रेस के विरोध के दौरान व्यापारी उनके साथ विरोध में शामिल नहीं हुए।