January 3, 2026

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

अमेरिका के एरिजोना में निजी हेलिकॉप्टर क्रैश, चार लोगों की मौत

अमेरिका के एरिजोना में निजी हेलिकॉप्टर क्रैश, चार लोगों की  मौत

सुपीरियर (अमेरिका)- अमेरिका के एरिजोना राज्य में शुक्रवार को एक भीषण हवाई हादसा हो गया। पहाड़ी क्षेत्र में उड़ान भर रहा एक निजी हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और जांच एजेंसियों में हड़कंप मच गया।

अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना सुबह करीब 11 बजे टेलीग्राफ कैन्यन क्षेत्र के पास हुई, जो फीनिक्स से लगभग 100 किलोमीटर पूर्व में स्थित है। हेलिकॉप्टर एक मनोरंजन गतिविधि के लिए लगाए गए लंबे स्टील केबल से टकरा गया, जिसके बाद संतुलन बिगड़ने से वह गहरी खाई में जा गिरा।

हादसे में 59 वर्षीय पायलट और तीन युवा महिलाओं की जान गई है, जिनकी उम्र 21 और 22 वर्ष बताई जा रही है। पिनाल काउंटी शेरिफ कार्यालय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों की पहचान फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हेलिकॉप्टर उड़ान के दौरान अचानक एक केबल से टकराया और कुछ ही पलों में नीचे गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय किया गया, लेकिन दुर्गम इलाका होने के कारण बचाव दल को घटनास्थल तक पहुंचने में कई घंटे लग गए।

जानकारी के अनुसार हेलिकॉप्टर ने क्वीन क्रीक शहर के एक एयरफील्ड से उड़ान भरी थी। सुरक्षा कारणों के चलते हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में हवाई गतिविधियों पर अस्थायी रोक लगा दी गई।

इस दुर्घटना की जांच संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि हादसे के सभी पहलुओं की गहन जांच की जाएगी।