December 29, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

देहरादून में आयोजित होगा 6वां वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मलेन- सीएम धामी

देहरादून में आयोजित होगा 6वां वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मलेन- सीएम धामी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा 6वें वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मलेन देहरादून में आयोजित होगा, इस सम्मेलन के माध्यम से उत्तराखंड में सुरक्षित निवेश का संदेश दिया जाएगा। ताकि बाहर से आने वाले निवेशक उत्तराखंड में सुरक्षित निवेश के साथ-साथ समृद्ध उत्तराखंड की परिकल्पना को साकार कर सकें। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में निवेश के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी उत्तराखंड को भरपूर समर्थन मिल रहा है। यह उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है उन्होंने कहा राज्य सरकार निवेश को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है, और 4 तारीख को दिल्ली में वह रोड शो के माध्यम से निवेश को आगे बढ़ने का काम करेंगे। उत्तराखंड में निवेश को आगे बढ़ाने में राज्य सरकार अभी तक बेहतर काम कर रही है। राज्य के अंदर निवेश को बढ़ावा मिलने से लोगों को भी रोजगार के साधन उपलब्ध हो पाएंगे।

आगामी 28 नवम्बर से 1 दिसंबर तक आयोजित होगा सम्मलेन

सम्मलेन में कई देशों और राज्यों के प्रतिनिधि होंगे शामिल।

पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी सम्मलेन के आने का दिया जाएगा निमंत्रण।

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन है इसके ब्रांड एंबेसडर।

जलवायु परिवर्तन के साथ आपदा प्रबंधन के विषयों पर चर्चा होगी।

28 नवंबर को उद्घाटन सत्र होगा।

सम्मलेन में 4 सत्र, 50 टेक्निकल सत्र, होंगे।

सम्मलेन में कई देशों के विशेषज्ञ, वैज्ञानिक शामिल होंगे।

आपदा प्रबंधन इसको लेकर कर रहा है मेघा शो आयोजन।

सम्मलेन में प्रदर्शनी का भी होगा आयोजन।

सम्मलेन को लेकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी दिया है अपना संदेश।