December 23, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

स्नातक स्तरीय लिखित परीक्षा में 66 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल

स्नातक स्तरीय लिखित परीक्षा में 66 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल

यूकेएसएससी ने 229 पदों के लिए कराई लिखित परीक्षा कहा, कहीं कोई गड़बड़ी नहीं

देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय 229 पदों की लिखित परीक्षा में 66 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। 229 पदों के लिए आयोग ने रविवार को राज्य के समस्त जनपदों के 179 परीक्षा केन्द्रों पर लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की। आयोग के सचिव सुरेंद्र रावत ने बताया कि लिखित प्रतियोगी परीक्षा के लिए कुल 66,629 अभ्यर्थी नामांकित थे। जिनमें से लगभग 44641 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सम्मिलित हुए। इस प्रकार लगभग 67 प्रतिशत अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए।

लिखित परीक्षा में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति ली गई। आयोग द्वारा सभी जनपदों के परीक्षा केन्द्रों में जैमर भी लगाये गये। परीक्षा में किसी भी अप्रिय घटना या गड़बड़ी की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई। आयोग ने परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्वक संचालन के लिए सभी केन्द्र अधीक्षकों, जिला/पुलिस / होमगार्ड प्रशासन के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों, सेवा दाताओं तथा आयोग प्रतिनिधियों का आभार जताया। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में स्नातक स्तरीय अर्हता के कुल 229 रिक्त पदों पर परीक्षा कराई।