नई दिल्ली। देश के 21 राज्यों में 102 सीटों पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण के साथ ही अरुणाचल प्रदेश की 60 सीटों और सिक्किम की 32 सीटों पर भी विधानसभा चुनाव आज ही है. अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम दोनों राज्यों की कुल विधानसभा चुनाव की 92 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया. भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे पूरा होगा. नतीजे 2 जून को घोषित किए जाएंगे. अरुणाचल की 60 सदस्यीय विधानसभा सीटों और सिक्किम की 32 सीटों के लिए मतदान लोकसभा चुनाव के पहले चरण के साथ ही हो रहा है. अरुणाचल में जहां दो लोकसभा सीटों के लिए, सिक्किम में एकमात्र संसदीय सीट के लिए मतदान होगा. दोपहर 1 बजे तक अरुणाचल प्रदेश में 37.53%, सिक्किम में 36.88% मतदान हुआ.
1 बजे तक बिहार में दर्ज हुआ 32.41% मतदान वहीं उत्तराखंड में दर्ज हुई 37.33% वोटिंग
पश्चिम बंगाल में दिन के 1 बजे तक दर्ज की गई 50.96 फीसदी वोटिंग.
1 बजे तक बिहार में दर्ज की गई 32.41% वोटिंग वहीं उत्तर प्रदेश में दर्ज की गई 36.96% वोटिंग.
दोपहर 1 बजे तक कहां कितनी वोटिंग?
बिहार: 32.41
यूपी: 36.96
उत्तराखंड: 37.33
मध्यप्रदेश: 44.18
राजस्थान: 33.73
असम: 45.12
बंगाल : 50.96
महाराष्ट्र: 32.36
छत्तीसगढ़: 42.57
जम्मू कश्मीर: 43.11
अरुणाचल प्रदेश: 34.99
More Stories
महिला और स्वास्थ्य विभाग ने ‘महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी योजना’ पर उठाए सवाल, आप पार्टी को दिया तगड़ा झटका
26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के मौके पर दिए जाएंगे ‘प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार’
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘रोजगार मेला’ के तहत 71,000 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र