December 24, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

मोदी सरकार के 3.0 मंत्रिमंडल में 28 मंत्रियों पर हैं आपराधिक मामले दर्ज- रिपोर्ट

मोदी सरकार के 3.0 मंत्रिमंडल में 28 मंत्रियों पर हैं आपराधिक मामले दर्ज- रिपोर्ट

नई दिल्ली। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट के अनुसार, नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे मंत्रिमंडल में 28 मंत्रियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 19 पर हत्या के प्रयास, महिलाओं के खिलाफ अपराध और अभद्र भाषा जैसे गंभीर आरोप हैं।

दो मंत्रियों शांतनु ठाकुर और सुकांत मजूमदार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास से संबंधित मामले दर्ज हैं।पांच मंत्रियों, जिनमें बंदी संजय कुमार, ठाकुर, मजूमदार, सुरेश गोपी और जुआल ओराम शामिल हैं, पर महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामले दर्ज हैं।

इसके अलावा, आठ मंत्रियों पर अभद्र भाषा से संबंधित मामले दर्ज हैं। कुल मिलाकर, 71 में से 28 मंत्रियों (39%) ने आपराधिक मामले घोषित किए हैं। 9 जून को शपथ लेने वाली नई मंत्रिपरिषद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 72 सदस्य हैं।