December 23, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

उत्तराखंड में बारिश के चलते भूस्खलन से हाईवे सहित 165 सड़के बंद

उत्तराखंड में बारिश के चलते भूस्खलन से हाईवे सहित 165 सड़के बंद

देहरादून। उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश से बड़ी संख्या में सडक़ें बाधित हो गई हैं। इससे यातायात के साथ ही जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित हो गया है। बारिश से राज्य की 165 सडक़ें बंद चल रही हैं। जिसमें 11 राज्य मार्ग भी शामिल हैं। लोनिवि की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार तक राज्य में 133 सडक़ें बंद थी। जबकि शनिवार को 89 सडक़ें और बंद हो गईं जिससे कुल बंद सडक़ों का आंकड़ा 222 पहुंच गया था। लेकिन देर सांय तक 57 सडक़ों को लोनिवि द्वारा खोल दिया गया। जिसके बाद अब राज्य में कुल बंद सडक़ों की संख्या 165 रह गई है। लोनिवि के एचओडी डीके यादव ने बताया कि भारी बारिश की वजह से सडक़ों को खोलने के काम में खासी कठिनाई आ रही है।

बार बार सडक़ों पर मलबा आ रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि सडक़ों को खोलने के काम को युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। सभी डिविजनों को सडक़ों को तत्काल खोलने को कहा गया है। उधर, बद्रीनाथ मार्ग छिनका व चाड़ा के पास सडक़ बाधित रहा, जिससे लोगों को कुछ देर इंतजार करना पड़ा।

राज्य की प्रमुख बंद सड़के
रुद्रप्रयाग पोखरी गोपेश्वर मार्ग, टिहरी घनसाली तिलवाड़ा मार्ग, कर्णप्रयाग नौटी पैठाणी मार्ग, सहिया क्वानू मोटर मार्ग, मोरी नैटवाड़ साकरी जखोल मार्ग, ककरालीगेट ठुलीगाड मार्ग, काठगोदाम खुटानी देवीधुरा लोहाघाट पंचेश्वर मार्ग, लोहाघाट बाराकोट सिमलखेत काफलीखान भनोली मार्ग, रामनगर भंडारपानी विल्लेख मार्ग आदि के साथ ही बड़े स्तर पर ग्रामीण मार्ग बंद चल रहे हैं।