December 23, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

121 दिन के बाद बिग बॉस सीजन-15 की विजेता बनी तेजस्वी प्रकाश, ट्रॉफी के साथ मिली 40 लाख रूपये की धनराशि

121 दिन के बाद बिग बॉस सीजन-15 की विजेता बनी तेजस्वी प्रकाश, ट्रॉफी के साथ मिली 40 लाख रूपये की धनराशि

हिम सन्देश, 30 जनवरी 2022, देहरादून। बिग बॉस के घर में चार महीने(121 दिन) रहने के बाद आखिरकार तेजस्वी प्रकाश (Tejaswi Prakash) ने ‘बिग बॉस सीजन 15’ की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। तेजस्वी के जीतते ही उनके फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे, साथ ही सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के जीतने के ऐलान के साथ ही लगातार फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। बिग बॉस सीजन-15 में प्रतीक सहजपाल पहले रनरअप और करन कुंद्रा दुसरे रनरअप रहे।

तेजस्वी प्रकाश को जीत के साथ ही ट्रॉफी के अलावा 40 लाख रूपये की धनराशि भी दी गई। इससे पहले ‘बिग बॉस 15’ ग्रैंड फिनाले में निशांत भट ने 10 लाख रुपये से भरा बैग लेकर शो को अलविदा कह दिया। खास बात यह है कि प्रतीक सहजपाल निशांत से 3 सेकंड पीछे रह गए और ये मौका निशांत के हाथ लग गया। तेजस्वी प्रकाश का बिग बॉस सीजन-15 में शमिता सेट्ठी से बहुत झगड़ा हुआ।

तेजस्वी प्रकाश का खेल शुरुआत से ही दर्शकों को खूब पसंद आ रहा था। शो में तेजस्वी की दोस्ती भी कई लोगों से हुई तो वहीं शमिता सेट्ठी से तेजस्वी का छत्तीस का आंकड़ा रहा, दोनों का किसी ना किसी बात पर झगड़ा देखने को मिल ही जाता था। बिग बॉस सीजन-15 में तेजस्वी का सबसे ज्यादा साथ करन कुंद्रा नई दिया, जिसके बाद दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती भी हो गयी। इस शो के दौरान इन दोनों के रिश्ते में कई बार उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला। हालांकि दोनों एक दूसरे के प्यार में इतने ज्यादा डूबे हुए थे कि हर झगड़े को मात देकर दोनों एक साथ इस शो में दिखे। शो के आखिरी पड़ाव तक दोनों साथ में रहे, लेकिन शो का ख़िताब तेजस्वी ने अपने नाम कर लिया।