-बारिश नियंत्रण ऐप को लेकर स्वर्ग लोक में आपातकालीन बैठक, क्या वरुण देव की कुर्सी खतरे में है, जानिए क्या है ताजा मामला।
( व्यंगात्मक शैली)
————————————————————
स्वर्ग लोक में अप्सरायें नृत्य कर रही है, देवराज इंद्र नृत्य में मग्न है, शची भी नृत्य देखकर भाव विभोर हो रखी है। इंद्र की सभा मे सभी देवगण प्रसन्न चित्त हो रखे हैं, क्योकि अब राक्षस कुल में अभी कोई वीर पैदा नहीं हुआ जो स्वर्ग पर अधिकार कर सके और देवराज के माथे पर शिकन की लकीर खींच सके।
इधर, कैलाश मे भी माता पार्वती शिवजी की साथ चौमास का आनंद ले रही हैं, ब्रह्मा जी तपस्या में लीन है, भगवान विष्णु मंद-मंद मुस्करा रहे है कि अब धरती पर कुछ समय बाद अवतार लेना है, वह धरती पर मानव कि लीला देख रहे हैं, माता लक्ष्मी सबसे ज्यादा प्रसन्न है, क्योकि अब उनके भक्त धरती पर ज्यादा हो गए हैं, वही माँ सरस्वती भी खुश हैं कि लोग विद्या का ज्ञान व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के माध्यम से फैला रहे हैं।
इधर, केदारनाथ से पत्रकार नारद मुनि जी धरती का भ्रमण करके जा रहे हैं, उनको भी सोशल मीडिया से एक वीडियो मिला और उसे देखकर वह सीधे वरुण लोक को प्रस्थान कर गए हैं। वरुण देव जी आजकल अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से निभा रहे हैं, खूब वर्षा कर रहे हैं, धरती सब जगह जल मग्न है, अप्सरायें जल मग्न धरती को देखकर उत्साह से नृत्य प्रदर्शन भाव भंगिमाओं के साथ कर रही हैं।
नारद मुनि जी नारायण नारायण कहते हुए वरुण लोक में प्रवेश करते हैं। इधर, वरुण देव के हाथ से वर्षा की धारा और मुँह से बादलों का गुबार निकल रहा है, अलौकिक दृश्य है। नारद जी ने कहा हे वरुण देव बारीश को रोक दीजिये पूरी धरती जल मग्न है, लोग त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं। वरुण देव मुस्करा रहे हैं। नारद मुनि कहते है, वरुण देव मुस्कराइए मत, अब धरती पर ऐसे ऐप बन गया है कि वह तुम्हारे द्वारा की जानी वाली बरसात को नियंत्रित कर सकती है। देखिए मैं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो आपको व्हाट्सएप कर रहा हूँ, अब आपका आधिपत्य छीन सकता है, वरुण देव।
वरुण देव ने बारिश को रोकते हुए उस वीडियो को देखा, जिसमें एप के द्वारा बादलों को इधर-उधर करने की बात की जा रही है, बारिश को भी आगे-पीछे किया जा सकता है, यह कहा जा रहा है। वरुण देव को चिंता हुई और वह सीधे स्वर्ग लोक में राजा देवेंद्र के दरबार मे उपस्थित हुए।
देवेंद्र ने कहा वरुण देव आप इस समय यहां, आपको तो इस वक्त धरती पर बादलों से बरसात करवानी चाहिए। पीछे से नारद मुनि जी भी पहुँच जाते हैं। नारायण नारायण, प्रभु आप तो नृत्य देखने में लीन हो, उधर धरती मे ऐसे-ऐसे माननीय हो गए हैं, जो प्रकृति को नियंत्रित करने के लिये नए-नए ऐप तैयार कर रहे हैं। अब तो आपके इंजीनियर विश्वकर्मा जी भी तकनीकी मामले में फिसड्डी होते जा रहे हैं।
इंद्र ने कहा नारद जी घुमा फिराकर बात मत करो, सीधे बताओ की वरुण देव के चिंता का कारण क्या है। नारद जी ने कहा यह तो आप वरुण देव से पूछिए महाराज। वरुण देव धरती पर किसी राक्षस का आतंक शुरू हो गया है, अभी तो ऐसा कुछ नही है। वरुण देव ने कहा, हे देवेंद्र अपना नेट ऑन कीजिए आपको व्हाट्सएप और इंस्ट्राग्राम के साथ फेसबुक और ट्विटर पर भी वीडियो भेजा है, आप स्वंय देख लीजिये।
देवराज इंद्र ने नेट ऑन किया तो देखते हैं कि धरती पर एक माननीय का वीडियो जारी हुआ है जो बरसात को नियंत्रित करने के लिये ऐप की बात कर रहा है, औऱ उसे बनाकर लागू करने की बात कर रहा है। इंद्र को चिंता हो गई कि जब धरती में ऐसे कुशल मंत्री सन्त्री हो गए हैं, इतने अच्छे वैज्ञानिक बन गए हैं अब न जाने यह चंद्रमा औऱ मंगल की तरह कौन सा यान तैयार करते हैं जो सीधे स्वर्ग पर अपना आधिपत्य जमा दे।
इसी चिंता में वह सब देवो के साथ विष्णु लोक को गए। विष्णु भगवान जी आँख बंद करके लेटे हुए हैं, माता लक्ष्मी प्रसन्न नजर आ रही हैं, उनके उपासक बढ़ गए हैं, हर कोई धरती में धन के पीछे भाग रहा है, कुछ लोग धन के लिये साम, दाम, दंड, भेद अपना कर भ्रष्टाचार कर रहे हैं।
देवलोक से आये हुए देवों को देखते हुए भगवान विष्णु मुस्कराते हुए कहते हैं, देवराज इंद्र स्वर्ग और धरती में सब ठीक चल रहा है। यहां अचानक आने का कोई प्रयोजन। देव राज इंद्र के कुछ कहने से पहले ही देवर्षि नारद ने कहा, प्रभु आपकी लीला अपरम्पार है, आप तो सब जानते हैं, फिर भी अनजान।
नारद मैं तो सब जानता हूँ। लेकिन, देवराज का पूरे मंत्रियों के साथ यहां आना और वरुण देव का चिंतित होना कुछ तो इशारा कर रहा है। नारद ने कहा हे प्रभु पहले आप अपना सोशल मीडिया तो देखिए, एक वीडियो पृथ्वी लोक में खूब वायरल हो रहा है, वह भी देवभूमि उत्तराखंड से। भगवान विष्णु अपनी आंखें बंद करके अपनी योगमाया से उस वीडियो को देख लेते हैं और हंसते हुए कहते हैं। आप नाहक ही परेशान हो रहे हो वत्स। 2022 निकट है, धरती पर और खासकर उत्तराखंड में सत्ता के लिये सँघर्ष हो रहा है, इसलिये इस प्रकार का वहां पर रोचक वातावरण बनता जा रहा है। अब आगे आप धरती पर इस लीला को देखिए। जनता जनार्दन है, कलियुग है, भीड़ तंत्र का बोलबाला है, इसलिए ऐसे एप भी आएंगे, बयान भी आएंगे। होना तो वही है जो मैंने सोचा है। आप बस 2022 का लाइव दंगल देखिए, पूरे भारत मे क्या-क्या होता है।
भगवान विष्णु जी के द्वारा दिये गए आश्वासन के बाद सभी देव अपने अपने धाम को प्रस्थान कर गए है। लेकिन, वरुण देव धरती पर आकर माननीय को मिलना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि वह कैसा एप है, जिसको वह भी डाउनलोड करके अपनी इच्छानुसार बारिश करवा सके ताकि उनकी स्वर्ग लोक की कुर्सी बची रहे।
नोट: यह मात्र व्यंग्य है, राजनीति से इसका कोई संबंध न जोड़ा जाए।
©®@ हरीश कंडवाल मनखी की कलम से।
More Stories
अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे ने सीएम धामी से की मुलाकात
मुख्यमंत्री धामी ने 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का किया लोकर्पण और शिलान्यास
निकाय चुनाव- पर्यवेक्षकों की टीम आज पार्टी नेतृत्व को सौंपेंगे नामों के पैनल