December 23, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

सौरभ सागर प्रशासनिक भवन का हुआ भव्य उद्घाटन

सौरभ सागर प्रशासनिक भवन का हुआ भव्य उद्घाटन

हिम सन्देश, 8 मई 2022, रविवार, देहरादून। परम पूज्य संस्कार प्रणेता ज्ञानयोगी आचार्य श्री 108 सौरभ सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद एवम पूज्य क्षुल्लकरत्न 105 श्री समर्पण सागर जी महाराज के सानिध्य में श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन जैन धर्मशाला में निर्मित सौरभ सागर प्रशासनिक भवन (बुकिंग कार्यालय) का भव्य उद्घाटन समारोह पूज्य क्षुल्लकरत्न 105 श्री समर्पण सागर जी महाराज देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा एवं धरमपुर विधायक विनोद चमोली के कर कमलों द्वारा किया गया ।

पूज्य क्षुल्लकरत्न 105 श्री समर्पण सागर जी महाराज जी ने कहा कि लगभग 3 साल पहले प्रशासनिक भवन का शिलान्यास मुनिराज सौरभ सागर जी द्वारा किया गया था जिसका उद्घाटन उनके आशीर्वाद से और समर्पण सागर जी के सानिध्य में संपन्न हुआ। जिसके लिए सौरभ सागर समिति बधाई की पात्र है।

इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा एवं विधायक विनोद चमोली ने सबको प्रशासनिक भवन की बधाई दी और कहा कि जैन समाज हमेशा से ही समाज सेवा में तत्पर रहा है और जैन धर्मशाला के माध्यम से संपूर्ण उत्तराखंड एवं अन्य देशों से लोग आकर यहाँ ठहरते हैं और जैन समाज जरूरतमंदों और मजबूर लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहता है। मैं जीवन भर जैन समाज का ऋणी रहुँगा और जहाँ भी हम लोगों की जरूरत होगी हम हमेशा जैन समाज के साथ खड़े रहेंगे।

सौरभ सागर प्रशासनिक भवन के उद्घाटन के अवसर पर जैन भवन के मुख्य द्वार पर सौरभ सागर सेवा समिति द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया।

इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष विनोद जैन, महामंत्री हर्ष जैन, जैन भवन के प्रधान प्रवीण जैन,मंत्री संदीप जैन, सुधीर जैन मेडिकल, सुखमाल जैन, बीना जैन, जैन कॉलोनी सचिन जैन, मीडिया प्रभारी मधुसचिन जैन, सचिन जैन अध्यक्ष, अमित जैन, सार्थक जैन, सुनील जैन, मनोज जैन, रचना जैन, पूर्णिमा जैन, प्रीति जैन, रवीशा जैन, पारुल जैन, जूली जैन, श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन की समस्त कार्यकारिणी एवं सकल श्री दिगंबर जैन समाज व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।