December 26, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

सैंज मेें खाई में गिरी बस, स्कूली बच्चों सहित 16 लोगों की दर्दनाक मौत

सैंज मेें खाई में गिरी बस, स्कूली बच्चों सहित 16 लोगों की दर्दनाक मौत

कुल्‍लू, कुल्लू जिला के सैंज में सोमवार सुबह एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में 12 से अधिक लोगों के मरने की सूचना है। बस जंगला गांव के समीप करीब 250 मीटर गहरी खाई में गिरी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है।

एचपी 30ए 0646 बस शैंशर से सैंज की ओर आ रही थी। निजी बस सुबह करीब आठ बजे जंगला गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें स्कूली बच्चों सहित ग्रामीण सवार थे। हादसे में मौके पर पहुंचे लोगों ने अभी तक 10 शव बाहर निकाल लिए हैं। तीन घायलों को कुल्‍लू अस्‍पताल दाखिल किया गया है।

इसके अलावा बस के अंदर कई शव फंसे हैं। इन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है। प्रशासन और पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंचकर शव को बाहर निकालने का कार्य कर रही है।

सुबह सवेरे जंगला गांव के लोगों ने धमाके की आवाज सुनी। जैसे ही लोग घरों से बाहर निकले तो देखा कि बस हादसे का शिकार हो गई। बस ऊपर वाली सड़क से दूसरी सड़क में जा पहुंची है। 10 शवों में से एक स्कूली छात्रा का शव भी शामिल है। अभी बस के अंदर शवों को निकालने का कार्य किया जा रहा है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।

हादसे में अब बस को खोलने के लिए पोकलेन का सहारा लिया जा रहा है।