हिम सन्देश, 30 जनवरी 2022, नैनीताल । आज श्रीमती विभा दीक्षित सीओ ट्रैफिक नैनीताल द्वारा समस्त यातायात/ सीपीयू के अधिकारी और कर्मचारियों की गोष्ठी ली गई। गोष्ठी के दौरान जनपद नैनीताल की यातायात को सुगम बनाने, नो पार्किंग में खड़े वाहनों का चालान करने व शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इसके बाद सीओ ट्रैफिक द्वारा अपने निर्देशन में यातायात पुलिस और धरोहर संस्था ने साथ मिलकर एक यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत स्थानीय बच्चों द्वारा एक यातायात जागरुकता रैली निकाल कर लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने , नो पार्किंग में वाहन खड़ा न करने, हेलमेट का उपयोग करने, ड्रिंक एंड ड्राइविंग न करने और नशे के खिलाफ भी जागरूक किया गया। इसी क्रम में धरोहर संस्था द्वारा तिकोनिया चौराहे पर एक यातायात जागरूकता के संदर्भ में नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया।
आयोजन के दौरान श्री राकेश माहरा निरीक्षक यातायात हल्द्वानी, श्री जगदीश प्रसाद उ०नि० सी०पी०यू०, यातायात कर्मी , सी०पी०यू० के कर्मचारी तथा धरोहर संस्था के प्रतिनिधि किरन चंद्र और निया शर्मा मौजूद रहे।
More Stories
निकाय चुनाव की तिथि का किया ऐलान, जानिए कब होगी वोटिंग
नगर निगम, पालिका व पंचायत के आरक्षण की फाइनल सूची जारी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल के 38वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में किया प्रतिभाग