January 6, 2025

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

सीएम योगी ‘आगरा मेट्रो मॉडल’ का करेंगे वर्चुअली अनावरण, पढ़िए पूरी खबर

सीएम योगी ‘आगरा मेट्रो मॉडल’ का करेंगे वर्चुअली अनावरण, पढ़िए पूरी खबर

आगरा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब से कुछ देर बाद ही आगरा पहुंचने वाले हैं। ये दो घंटे तक आगरा में रहेंगे। वे दोपहर 12.30 बजे खेरिया हवाई अड्डे पर आएंगे। यहां से कमिश्नरी चौराहा पहुंचेंगे। जहां वे आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली को झंडा दिखाएंगे। इसके बाद मेट्रो ट्रेन परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। यहीं पर आगरा मेट्रो ट्रेन का डिजीटल अनावरण करेंगे। दोपहर 12.45 बजे फतेहाबाद रोड स्थित एसएनजे गोल्ड रिसोर्ट में आयोजित भाजयुमो के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होंगे। सीएम यहां एक घंटा रुकेंगे। दोपहर दो बजे राजकीय विमान से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

सीएम योगी करेंगे मेट्रो ट्रेन परियोजना का स्थलीय निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को आगरा मेट्रो ट्रेन का ‘लुक लांच’ करेंगे। इसका रंग कैसा होगा, कैसी दिखेगी, इसमें क्या-क्या सुविधाएं हाेंगी, सीएम इन सब पर्दा उठाएंगे। इसके साथ ही वे मेट्रो ट्रेन परियोजना का स्थलीय निरीक्षण इसकी प्रगति और गुणवत्ता को देखेंगे। यहां पौधरोपण भी करेंगे। सीएम योगी दोपहर 12.30 बजे कमिश्नरी चौराहा स्थित मेट्रो ट्रेन के डिपो में पहुंचेंगे। डिपो परिसर में निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे।

मेसर्स एल्सटाम इंडिया द्वारा गुजरात के सावली में आगरा मेट्रो ट्रेनों का निर्माण किया जा रहा है। यात्री सेवा के लिए तीन कोच वाली 28 ट्रेनें तैयार की जा रही हैं। यह मेट्रो ट्रेन रीजेनरेटिव प्रणाली सहित अन्य आधुनिक प्रणालियों से लैस होंगी। सीएम इसका डिजीटल अनावरण कर इसके स्वरूप और खुबियों से पर्दा उठाएंगे। इसके लिए मेट्रो ट्रेन परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने पूरी तैयारी कर ली है। प्रशासनिक अधिकारी भी तैयारियों में जुटे हैं।

दो मेट्रो कॉरीडोर बनेंगे यहां

8379.62 करोड़ रुपयों की लागत से 29.4 किमी लंबे दो मेट्रो कारीडोर बनाए जाने हैं। इसमें से ताज पूर्वी गेट से सिकंदरा के बीच बन रहे पहले कारीडोर का काम तेजी से चल रहा है। इसके उपरिगामी सेक्शन का 80 प्रतिशत काम हो चुका है। डिपो का भी लगभग 60 प्रतिशत काम हो गया है। तीन भूमिगत स्टेशन की डीवाल काम चल रहा है। पहले कारीडोर पर 13 स्टेशन हैं। इसमें से छह एलिवेटिड और सात भूमिगत स्टेशन हैं।