प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 दिसंबर को प्रयागराज आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर परेड मैदान पर तैयारी तेज है। इस कार्यक्रम में करीब पौने तीन लाख महिलाएं शामिल होंगी। प्रदेश भर से महिलाओं को यहां पर लाने के लिए तैयारी पूरी हो गई है। परेड मैदान पर मंच तैयार किया जा रहा है बैरीकेडिंग लग रही है। पीएम के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने आज शनिवार की शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज आएंगे। उनके साथ जल शक्ति मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री डा. महेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह भी होंगे।
सीएम योगी माघ मेले की तैयारियों की भी करेंगे समीक्षा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम चार बजे बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वहां से शाम 4:30 बजे सीएम परेड मैदान पहुंचेंगे और वहां पर कार्यक्रम स्थल का जायजा लेंगे। उसके बाद वहीं बैठक भी करेंगे। इसी दौरान माघ मेला की तैयारियों को लेकर भी मुख्यंत्री बैठक करेंगे। माघ मेला में अब तक क्या-क्या तैयारी हो गई, उस पर अधिकारियों से वार्ता करेंगे।
परेड मैदान में आयोजित होगी बैठक
जिले के प्रभारी मंत्री व जलशक्ति मंत्री डा. महेंद्र सिंह और यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह बमरौली एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे। इसके बाद वे मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे। ग्राम्य विकास विभाग के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह सड़क मार्ग से आज दोपहर सर्किट हाउस आएंगे। वह परेड मैदान में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री के साथ शामिल होंगे। शाम छह बजे तक बैठकों का दौर चलेगा। शाम को साढ़े छह बजे मुख्यमंत्री राजकीय विमान से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
More Stories
मुख्यमंत्री योगी ने अफसरों को दिए निर्देश, कहा मुख्य मार्गों पर जगह-जगह हो पेयजल की व्यवस्था
लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन में शामिल हुए मुख्यमंत्री धामी
सीएम योगी का बड़ा फैसला, यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द, जानें अब कब होगा एग्जाम