उत्तर रेलवे के सहायक महाप्रबंधक नवीन गुलाटी सुबह नंदा देवी एक्सप्रेस से देहरादून पहुंचे। गुलाटी ने मुरादाबाद मंडल के अधिकारियों और देहरादून रेलवे स्टेशन के अधिकारियों के स्टेशन का निरीक्षण किया। सहायक महाप्रबंधक ने सिंगल मंडी की तरफ बन रही नई शूंटिंग नेक का भी निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर खड़ी एक कार को देख महाप्रबंधक ने अधिकारियों को फटकार लगाई।
एजीएम नवीन गुलाटी ने कहा कि मुख्य द्वार पर कोई भी वाहन खड़ा नहीं होने दिया जाए। इसके अलावा स्टेशन के प्रवेश द्वार, इन्क्वायरी काउंटर को आकर्षक बनाने को भी कहा। उन्होंने दीवारों पर लगे अनावश्यक पोस्टरों को हटाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान मुरादाबाद मंडल के एडीआरएम एनएन सिंह, स्टेशन अधीक्षक सीताराम शंकर, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
आज और कल भी रद रहेगी लाहौरी एक्सप्रेस
पंजाब में किसान आंदोलन के चलते देहरादून से अमृतसर के बीच चलने वाली देहरादून-अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस आज और कल भी रद रहेगी। देहरादून रेलवे स्टेशन के अधीक्षक सीताराम शंकर ने बताया कि आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने मंगलवार और बुधवार को ट्रेन को रद करने का निर्णय लिया है।
More Stories
चकराता- मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैरापिट तोड़ते हुए खाई में गिरी कार, घायलों की हालत गंभीर, एक की मौत
मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की
गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक