आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने वर्चुअल नवपरिवर्तन संवाद में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उत्तराखंड में तरक्की चाहते हैं तो कर्नल अजय कोठियाल को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस मुद्रा पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि आम आदमी पार्टी मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है।
नवपरिवर्तन संवाद के दूसरे दिन संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में राजनीति करने नहीं, बल्कि राजनीति बदलने आई है। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तराखंड की महिलाएं फटी जींस की सोच रखने वाली भाजपा की मानसिकता से परेशान हैं। कहा कि उत्तराखंड की जनता खनन घोटाले, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था से परेशान हैं
कहा कि आप ने दिल्ली में करके दिखाया है, अगर एक मौका उत्तराखंड में देंगे तो यहां और भी बेहतर करके दिखाएंगे। संजय सिंह ने कहा कि पहाड़ों में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हैं। मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। कहा कि हमारी सरकार बनते ही एयर एम्बुलेंस शुरू की जाएगी। शहीद आंदोलनकारियों के देखे सपने जैसा उत्तराखंड बनाएंगे। उन्होंने कहा कि कर्नल अजय कोठियाल सच्चे देशभक्त हैं, उन्होंने देश के लिए गोलियां खाई हैं। ऐसा व्यक्ति उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनेगा तो उत्तराखंड में राजनीति की दशा बदल जाएगी
शहर से हटाए होर्डिंग
चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद रविवार से नगर निगम की ओर से हटाए जा रहे अवैध होर्डिंग हटाने का अभियान मंगलवार को जारी रहा। निगम के पास होर्डिंग हटाने के लिए मंगलवार शाम तक का समय था। निगम की सात टीमों ने विधानसभा क्षेत्रों में होर्डिंग, बैनर, पोस्टर आदि जब्त किए गए। दीवारों पर बनाए गए विज्ञापन पर रंग किया गया। कार्रवाई के दौरान कुछ जगह होर्डिंग हटाने का विरोध भी हुआ। नगर आयुक्त अभिषेक रूहेला ने बताया कि शहर में चिन्हित साइटों के साथ ही प्रतिबंधित क्षेत्रों में लगे विज्ञापन हटा दिए गए हैं।
More Stories
गंगा की जलधारा में फंसे तीन युवकों को एसडीआरएफ ने सकुशल निकाला बाहर
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी सप्ताह कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
राजाजी टाइगर रिजर्व के पश्चिमी हिस्से में बढ़ने जा रहा बाघों का कुनबा, 5वें बाघ को लाने की मिली अनुमति