December 23, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

राष्टपिता महात्मा गांधी और भारत के द्वितीय प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर बहुउद्देशीय शिविर का किया गया आयोजन

राष्टपिता महात्मा गांधी और भारत के द्वितीय प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर बहुउद्देशीय शिविर का किया गया आयोजन

हिम सन्देश, 2 अक्टूबर 2021, शनिवार, बेतालघाट /सिमलखा। राष्टपिता महात्मा गांधी जी की 152वीं जयंती पर और भारत के द्वितीय प्रधान मंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी के118 वीं जयंती के अवसर पर विधायक संजीव आर्या जी व राज्य दर्जा मंत्री अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा ने राजकीय इंटर कॉलेज सिमलखा में जन हित के लिए बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया। जिसमें विधिवत् माननीय विधायक संजीव आर्य व दर्जा राज्यमंत्री पीसी गोरखा जी का क्षेत्रिय जनता द्वारा फूल मालाओं और पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। विधायक संजीव आर्या जी ने व पी सी गोरखा जी ने भारत के महान सपूत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा में फूल अर्पित कर नमन किया। और कहा कि जिस प्रकार देश को अजाद करने में दोनों सपूतो ने अपना योगदान दिया उसी प्रकार सभी लोगों को देश हित में निर्धन गरीब व बुजुर्ग व्यक्तियों का सहयोग और सम्मान करना चाहिए, और कहा संजीव आर्या आपके सुख में शामिल हो या ना हो लेकिन दुःख में हमेशा साथ खड़ा रहेगा।

इसी क्रम में राज्य दर्जा मंत्री गोरखा ने कहा जनहित के लिए जनता की समस्याओं को हल करने के लिए बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जाते हैं जिसमें लोगो की समस्या का त्वरित निस्तारण किया जा सके इसलिए बहुउद्देशीय शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाए।

कार्यक्रम में उपस्थित भीमताल भवाली पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धौनी ने ग्रामीणों को नशे के प्रति जागरूक किया। क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने ग्रामीणों से भी नशे के कारोबार और नशे में लिप्त लोगों की जानकारी देने का अनुरोध किया और कहा कि कोई भी ग्रामीण अगर पुलिस को नशे में लिप्त लोगों की जानकारी देता है तो उनका नाम गुप्त रखा जायेगा। इसी के साथ सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने सभी से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की।

साथ ही विधायक संजीव आर्या ने कारगिल शहीद चन्दन सिंह को याद करते हुए उनकी स्मृति में राजकीय इंटर कॉलेज सिमलखा के भव्य गेट निर्माण के लिए 5 लाख की धन राशि देने की घोषणा की, इस प्रकार सभी विभागों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनउपयोगी योजनाओं को जनता के सम्मुख रखा। जिसमें समाज कल्याण के अटल आवास के 1 फार्म, विधवा पेंशन 2 फार्म, वृद्धापेंशन 11 फार्म, ग्राम पंचायत विकास विभाग द्वारा 15 बीपीएल कोड,11 परिवार रजिस्टर, बाल विकास विभाग से नंदा गौरा योजना के 6 फार्म, प्रधानमंत्री मातृ योजना 3 फार्म, उद्यान विभाग बीज 5kg और 1औजार, कृषि विभाग द्वारा 5 किलो ग्राम जिंक,2kg जैविक रसायन,6 कृषि यंत्र, जिला उद्योग केंद्र के 6 फार्म, पशु पालन विभाग के द्वारा18 दवा वितरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा ओ पी डी 102, हीमोग्लोबिन 84 टेस्ट, 29 कोविड सैंपलिंग और 36 लोगों को कोविड टीकाकरण के साथ 15 लोगों का आधार संशोधन किया। इसी के साथ कार्यक्रम में बुजुर्गों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही पहाड़ी टोपियों का भी वितरित की गई।

इस दौरान कार्यक्रम में रविंद्र बिष्ट उप जिलाधिकारी कोश्याकुटौली, भीमताल भवाली पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धौनी, कु. बरखा जलाल तहसीलदार कोश्याकुटौली, थाना अध्यक्ष बेतालघाट बलवंत सिंह कंबोज, दीपांकर जिला समाज कल्याण अधिकारी, श्याम चंद खंड विकास अधिकारी बेतालघाट,प्रधानाचार्य सिमलखा महेश उपाध्याय,विधायक प्रतिनिधि कुशाल सिंह हल्सी, ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित आर्य, गरम पानी मंडल उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, प्रधान प्रतिनिधि पुष्कर जलाल, प्रधान प्रतिनिधि बस गांव प्रदीप आर्य, पूर्व प्रधान आनन्द सिंह, प्रधान वर्धा त्रिभुवन मेहरा, इंदर बोहरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य तल्ला गांव पुष्कर जलाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य सिल्टोना केशव आर्या, रूचि आर्या, नरेश जलाल, कुन्दन भण्डारी, बबीता आर्या, दलीप जीना, विनोद जलाल आदि लोग उपस्थित रहे।