January 1, 2025

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

राज्यसभा चुनाव शुरू होते ही राजनीतिक हलचल तेज, जेडीएस विधायक श्रीनिवास गौड़ा ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की कही बात

राज्यसभा चुनाव शुरू होते ही राजनीतिक हलचल तेज, जेडीएस विधायक श्रीनिवास गौड़ा ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की कही बात

राज्यसभा चुनाव शुरू होते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस बीच कर्नाटक में क्रास वोटिंग की बात सामने आई है। जेडीएस विधायक के श्रीनिवास गौड़ा ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की बात कही है। गौड़ा ने वोट करने के बाद कहा कि मैंने कांग्रेस को वोट इसलिए दिया क्योंकि मुझे वह पसंद है। इससे पहले जनता दल (सेक्युलर) के प्रमुख एचडी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को कर्नाटक के राज्यसभा चुनावों में खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेता सिद्धारमैया जेडीएस विधायकों पर उनके लिए वोट करने का दबाव बना रहे हैं।