December 23, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

मुख्य विकास अधिकारी डॉ० संदीप ने सभी शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण के सम्बंधित अधिकारियों को दिए निर्देश 

मुख्य विकास अधिकारी डॉ० संदीप ने सभी शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण के सम्बंधित अधिकारियों को दिए निर्देश 
  • मुख्य विकास अधिकारी डॉ० संदीप तिवारी की अध्यक्षता में आयोजन किया गया तहसील दिवस

हिम सन्देश, 5 अक्टूबर 2021, मंगलवार, धारी/भीमताल (सूचना)। ब्लॉक सभागार धारी में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी डॉ० संदीप तिवारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में 23 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं, जिसमें से कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को हस्तगत करते हुए शीघ्रता से समाधान करने के निर्देश दिए।

तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रहे मुख्य विकास अधिकारी डॉ० संदीप ने सभी शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने विभागों के अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों की समीक्षा जिला व शासन स्तर पर भी हो रही है। इसलिए सभी अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से लेकर तुरंत निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्याओं के निस्तारण की जा रही कार्यवाही की जानकारी जिला कार्यालय व तहसील कार्यालय को देने के साथ ही शिकायतकर्ता को भी उपबल्ध कराना सुनिश्चिय करें।

ब्लॉक प्रमुख ओखलकांडा कमलेश कैड़ा, ज्येष्ठ प्रमुख धारी संजय बिष्ट, कनिष्ठ प्रमुख कृपाल मेहता ने सभी अधिकारियों को मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए समस्याओं का सरलीकरण करते हुए समाधान करने को कहा। तहसील दिवस में ब्लाक प्रमुख ओखलकांडा कमलेश कैड़ा ने क्षेत्र की समस्याओं में बैक ऑॅफ बडौदा मे महिला समूहों का रजिस्टेशन नहीं होने, क्षेत्र में विद्युत के तार जगह-जगह पेड़ों से लटके होने, हैड़ाखान मोटरमार्ग डामरीकरण हेतु विभाग से कई बार वार्ता हुई लेकिन डामरीकरण नहीं होने। उन्होंने कहा ओखलकांडा क्षेत्र में लोगों के आय प्रमाण पत्र सम्बन्धी समस्या का निस्तारण कराया जाए। इसके साथ ही ओखलकांडा ब्लाक के ककोड, गांजा, कॉन्ता व चमोलीगांव, पटरानी, गौनियारो आदि गांवों मे मोबाइल कनैक्टिविटी नहीं हो पा रही है। मोबाइल कनैक्टिविटी हेतु मोबाइल टावर स्थापित की मांग रखी।

क्षेत्र पंचायत सदस्य उमेश चन्द्र ने पलडा-देवनगर मोटर मार्ग के निर्माण की मांग रखी। कनिष्ट उप प्रमुख कष्ण कुमार सिह ने ग्राम विकास अधिकारियों व ग्राम पंचायत अधिकारियों की नियुक्ति की मांग रखी। ग्राम प्रधान खष्टी नयाल ने प्राथमिक विद्यालय लेटीबुंगा मे शिक्षकों की नियुक्ति की मांग रखी। ज्येष्ठ उप प्रमुख धारी संजय सिह बिष्ट ने पदमपुरी सोमवारी आश्रम की बन्द पडी लाइब्रेरी को चलाने, धारी-खुटानी मार्ग में डामरीकरण, धारी-कसियालेख मोटर मार्ग में कॉजवे निर्माण की मांग रखी। ग्राम प्रधान चंदन सिह बिष्ट ने बुरांशी के विद्यालय मेें पानी नहीं होने की समस्या रखी। ग्राम प्रधान धानाचुली राजेन्द्र सिह बिष्ट ने अपर जून व लोवर जून पेयजल योजना के मरम्मत किये जाने, धानाचुली क्षेत्र में हैंडपम्प खराब होने की समस्या रखी। तहसील दिवस में क्षेत्र पंचायत सदस्य उमेश चंद्र, कृष्ण कुमार, ग्राम प्रधान चंदन बिष्ट, राकेश जोशी, राजेन्द्र बिष्ट, खष्टी नयाल, दीपा देवी के अलावा उपजिलाधिकारी योगेश सिह, श्रम अधिकारी मीनाक्षी काण्डपाल, पूर्ति निरीक्षक डीडी लोहनी, प्रधानाचार्य बलवन्त सिह मनराल, पशु चिकित्सक डॉ० ए.के. रावत के साथ ही क्षेत्रीय जनता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।