मुख्यमंत्री पुष्कर ङ्क्षसह धामी रविवार को रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में आयोजित सामूहिक विवाह में शिरकत करेंगे। वह रविवार अपराह्न पटोटिया हेलीपैड धूमाकोट, पौड़ी गढ़वाल से दोपहर 12.55 मिनट पर रुद्रपुर के लिए हेलीकाप्टर से रवाना होंगे।
वह रुद्रपुर पुलिस लाइन में अपराह्न 1.35 बजे लैंड करेंगे। जहां कार से 1.40 बजे फुटबाल मैदान ट्रांजिट कैंप के लिए रवाना होंगे। 1.50 से 2.30 बजे तक वह पंचम सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हिस्सा लेकर वर-वधु को आशीर्वाद देंगे। अपराह्न 2.30 बजे से तीन बजे तक आरक्षित और तीन बजे कार से फुटबाल मैदान ट्रांजिट कैंप से पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे। वह 3:15 बजे हेलीकाप्टर से देहरादून के लिए रवाना होंगे। इधर, एसडीएम प्रत्यूष ङ्क्षसह व एसपी सिटी ममता वोहरा ने शनिवार को लघु उद्योग व्यापार मंडल एवं सर्व समाज कल्याण समिति की ओर से पंचम सामूहिक विवाह कार्यक्रम का निरीक्षण कर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने की हिदायत दी।
कार्यक्रम के संरक्षक उत्तम दत्ता, संयोजक संजीव गुप्ता, अखिल भारतीय युवा कोली समाज कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष हिम्मतराम कोली, भाजपा नेता भारत भूषण चुघ, मीडिया प्रभारी शैलेंद्र कोली, राजीव कुमार, कमलदीप सोनकर, पार्षद विधान राय, मनोज गुप्ता, अशोक शाह, बॉबी दास, सुरेंद्र गुप्ता, मधु डे, प्रणय चौधरी, सचिन गंगवार ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे एसडीएम व एसपी सिटी को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
More Stories
एनआरआई महिला की 20 करोड़ की संपत्ति कब्जाने में चार गिरफ्तार
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस मुख्यालय में शोक सभा
चकराता- मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैरापिट तोड़ते हुए खाई में गिरी कार, घायलों की हालत गंभीर, एक की मौत