उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने में बस कुछ ही समय बचा है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल शक्ति प्रदर्शन में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में आयोजित भाजपा की विजय संकल्प यात्रा में भारत की कुश्ती चैंपियन बबीता फोगाट भाग लेने हरिद्वार पहुंचीं।
भाजपा की विजय संकल्प यात्रा हरिद्वार की सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजर रही है। बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में इसका स्वागत कर रहे हैं। आज हरिद्वार से यह यात्रा रुड़की, मंगलौर, झबरेड़ा, लक्सर हरिद्वार, ग्रामीण आदि विधानसभा इलाकों में भ्रमण कर रही है।
18 दिसंबर को जेपी नड्डा ने की थी यात्रा की शुरुआत
आपको बता दें कि इस यात्रा का शुभारंभ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 18 दिसंबर को हरिद्वार कुंभ क्षेत्र के पंतदीप मैदान से किया था। इसके बाद उन्होंने अपना रोड शो भी निकाला, जो हरिद्वार शिव मूर्ति तक हुआ। इस दौरान जेपी नड्डा ने नारा दिया था कि अबकी बार 60 के पार एक बार फिर भाजपा सरकार।
सबसे पहले गढ़वाल मंडल के लिए शुरू हुई यात्रा
भाजपा चुनाव की तैयारी के लिए राज्य की जनता को अपने पक्ष में करने के लिए इस यात्रा को निकाल रही है। पहली यात्रा गढ़वाल मंडल के लिए 18 दिसंबर को हरिद्वार से शुरू की गई थी, जबकि दूसरी यात्रा कुमाऊं मंडल के लिए 19 दिसंबर से शुरू हुई थी। यात्रा चार या छह जनवरी को खटीमा में समाप्त होगी। इस बीच में भाजपा के तमाम बड़े नेता, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की भी अलग-अलग जगहों पर कई रैलियां आयोजित की जाएंगी।
More Stories
सैलानियों के लिए सातों दिन और चौबीसों घंटे खुले रहेंगे रेस्टोरेंट व होटल
जर्मनी के संसद सदस्य राहुल कुमार कंबोज ने मुख्यमंत्री धामी से की भेट
‘श्री नित्यानंद स्वामी जनसेवा’ समिति ने डॉ. धन सिंह रावत को किया सम्मानित