मौजूदा विधायक को सांसद अथवा पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाकर अपनी दावेदारी की जमीन तलाश रहे भाजपा कार्यकर्त्ताओं को धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने भाजपा के लिए भस्मासुर बताया। चमोली ने कहा कि कुछ कार्यकर्त्ता दुष्प्रचार कर रहे कि विधायक से क्षेत्र की जनता नाराज है, जबकि जनता को पूछो तो जवाब मिलता है कि कोई नाराजगी नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके सिवा पार्टी किसी को टिकट देती है तो वह ऐसे हालात में जीत पाएगा क्या। चमोली का यह कहते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है
हुआ यूं कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्त्ताओं की एक बैठक रविवार को मेहूंवाला में हुई। इसमें विधायक विनोद चमोली समेत धर्मपुर से टिकट की दावेदारी कर रहे भाजपा महानगर महामंत्री रतन सिंह चौहान भी मौजूद थे। दोनों अगल-बगल में बैठे थे। इस बीच रतन सिंह चौहान ने स्वयं के बारे में बोलना शुरू किया और कहा कि हम चाहते हैं कि अब हमारे विधायक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनें या लोकसभा सदस्य। अब उनका आगे बढ़ने का समय आ गया। चौहान ने कहा कि वह टिकट की दावेदारी कर रहे हैं और पार्टी टिकट देगी तो वह उस पर खरा उतरेंगे। इसके बाद जब चमोली ने बोलना शुरू किया तो उन्होंने रतन सिंह का नाम लिए बिना उन पर शब्दों के तीखे तीर चलाए। कहा कि कुछ कार्यकर्त्ता विधायक को बदनाम कर रहे, जो पार्टी के लिए गलत प्रवृत्ति है। चमोली ने ऐसे कार्यकर्त्ताओं को पार्टी के लिए भस्मासुर बताया।
दरअसल, जो कार्यकर्त्ता दावेदारी कर रहे, वह पिछले कुछ दिनों से पार्टी व क्षेत्र में यही संदेश दे रहे कि जनता विधायक से नाराज है।
विनोद चमोली (विधायक धर्मपुर) ने कहा कि जो वीडियो वायरल हो रहा, उसमें मैनें कुछ भी गलत नहीं कहा। हालांकि, वीडियो को छेड़छाड़ कर वायरल किया जा रहा है। जहां तक टिकट की बात है तो वह मुझे तो क्या किसी को भी नहीं पता कि पार्टी किसे देगी। कई दफा तो सूची जारी होने के बाद भी टिकट कट जाता है। मेरा आशय केवल उन कार्यकर्त्ताओं से है, जो चुनाव में जीतने वाले एवं पांच साल तक कार्य करने वाले विधायक का दुष्प्रचार कर पार्टी के विरुद्ध काम कर रहे।
More Stories
राष्ट्रीय खेल- 99 स्थानों में बिखरेगी मशाल की रोशनी
हादसा- अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस 1500 फिट गहरी खाई में गिरी
क्रिसमस मनाने औली पहुंचे पर्यटक बर्फ में खूब अटखेलियां करते आए नजर, होटलों की बुकिंग में भी आया उछाल