December 25, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन ने थामा काँग्रेस का हाथ, हरदा को सीएम बनाने की अपील की

बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन ने थामा काँग्रेस का हाथ, हरदा को सीएम बनाने की अपील की

लालकुआं। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रिमी सेन ने सोमवार को लालकुआं में काँग्रेस प्रत्याशी एवँ उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।

इस दौरान लालकुआं के काँग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने रिमी सेन को कांग्रेस की सदस्यता दिलाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। हरदा ने कहा कि भारतीय सिनेमा जगत की मशहूर अभिनेत्री एवँ बीजेपी की पूर्व स्टार प्रचारक रिमी सेन काँग्रेस में शामिल हुई हैं।

हरदा ने रिमी सेन का स्वागत करते हुए कहा कि परिवर्तन को गति देने के लिए रिमी सेन उत्तराखंड पधारी हैं, देवभूमि में उनका स्वागत है। उन्होंने कहा कि चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष के तौर पर रिमी सेन को काँग्रेस पार्टी में सम्मिलित करते हुए काफी हर्ष महसूस कर रहे हैं।

वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन ने लालकुआं समेत समस्त उत्तराखंड की जनता से अपील करते हुए कहा कि काँग्रेस को भारी बहुमत दें एवँ सभी के प्रिय काँग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाएं।