December 25, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला को उनके 41वें जन्मदिन पर किया याद, वीकेंड का वार एपिसोड भी किया दिवंगत एक्टर के नाम

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला को उनके 41वें जन्मदिन पर किया याद, वीकेंड का वार एपिसोड भी किया दिवंगत एक्टर के नाम

छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला ने इस साल दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके अचानक निधन ने फैंस सहित टीवी और बॉलीवुड सितारों को भी हिलाकर रख दिया था। सिद्धार्थ शुक्ला के बहुत से फैंस अभी तक भी उन्हें भूल नहीं पाए हैं। उन्हें अक्सर सोशल मीडिया के जरिए याद करते रहते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला का जन्मदिन 12 दिसंबर को होता है।

रविवार को उनका 41वां जन्मदिन था। ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस और उनके करीबी दोस्तों ने उन्हें याद किया। बिग बॉस 15 के होस्ट और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने भी सिद्धार्थ शुक्ला को उनके 41वें जन्मदिन पर याद किया है। बिग बॉस 15 के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने दिवंगत अभिनेता को याद किया और उनको भावुक होकर खास श्रद्धांजलि भी दी।

सलमान खान ने शो के अंदर सिद्धार्थ शुक्ला को यह करते हुए कहा, ‘आज बिग बॉस के उस विनर का बर्थडे है जो हमारे साथ नहीं रहा।’ इसके बाद शो के अंदर सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़ी यादों को वीडियो के जरिए दिखाया गया। वीडियो के बाद सलमान खान दिवंगत अभिनेता के लिए कहा, ‘हमेशा एक सा रहने वाला सिद्धार्थ शुक्ला। तुम हमें बहुत जल्दी छोड़कर चले गए दोस्त। आपको याद कर रहा हूं और इस खास दिन की बधाई दे रहा है। और आज का एपिसोड आपके नाम।’

सलमान खान के अलावा सिद्धार्थ शुक्ला को उनके जन्मदिन पर और भी कई टीवी सितारों ने याद किया और उनके लिए खास पोस्ट लिखा। सिद्धार्थ शुक्ला की सबसे करीबी दोस्त और अभिनेत्री शहनाज गिल ने भी सोशल मीडिया के जरिए सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया था। शहनाज गिल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिद्धार्थ शुक्ला के जन्मदिन के मौके पर उनकी एक एडिटिड तस्वीर शेयर की थी।

इस तस्वीर में सिद्धार्थ शुक्ला एंजिल के पंखों में दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए शहनाज गिल ने हार्ट का इमोजी बनाया है। सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ शुक्ला की यह तस्वीर तेजी से वायरल हुई। दिवंगत अभिनेता और शहनाज गिल के फैंस उनकी तस्वीर को खूब पसंद किया। आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को अचानक ही निधन हो गया। जिसके बाद उनके फैंस और उनके करीबी सभी टूट चुके थे। सिद्धार्थ का निधन 40 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ था।