नई दिल्ली, पीएम नरेंद्र मोदी की यह खासियत रही है कि वह हर बड़े स्पोर्टिंग इवेंट से पहले खिलाड़ियों से बात करते हैं और उनका हौसला बढ़ाते हैं। इस बार भी उन्होंने कामनवेल्थ 2022 से पहले तमाम खिलाड़ियों और कोचों से बात की। उन्होंने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से खिलाड़ियों से बात की क्योंकि कुछ खिलाड़ी फिलहाल वर्ल्ड चैंपियनशिप खेलने ओरेगन में हैं तो बाकी सभी अपनी-अपनी तैयारियों में व्यस्त हैं।
पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान कहा कि अगला 15 दिन भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी शानदार है और उम्मीद है कि वे पूरे दम-खम के साथ खेलेंगे। आपको बता दें 28 जुलाई से कामनवेल्थ गेम्स की शुरुआत हो रही है और इसी दिन चेस ओलंपियाड भी शुरू हो रहा है।
65 से ज्यादा एथलीट पहली बार लेंगे हिस्सा
इस बार कामनवेल्थ गेम्स की बात करें तो भारत की तरफ से 217 एथलीट भाग लेंगे जिसमें से 65 एथलीट ऐसे हैं जो पहली बार इस गेम्स में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी ने इन एथलीटों को खासतौर पर शुभकामनाएं दीं।
अविनाश साबले से की बातचीत की शुरुआत
पीएम मोदी ने अपने बातचीत की शुरुआत 3000 मीटर स्टीपलचेज एथलीट अविनाश साबले से की। उन्होंने अविनाश को आगामी कामनवेल्थ गेम्स के लिए शुभकामनाएं दी और उनसे कुछ सवाल किए। एक वक्त सियाचिन में पोस्टेड अविनाश से पीएम मोदी ने महाराष्ट्र से उनकी सियाचिन और फिर उनके स्टीपलचेज की जर्नी को लेकर बात की।
पीएम मोदी की खास बातें
- बिना किसी टेंशन के जी भर के खेलिएगा, जमकर खेलिएगा।
- भरोसा है पहली बार भाग ले रहे 65 से ज्यादा एथलीट भी अपनी जबरदस्त छाप छोड़ेंगे।
- ये समय भारतीय खेलों के इतिहास का एक तरह से सबसे महत्वपूर्ण कालखंड है।
- पहली बार मैदान पर उतरने वालों को कहूंगा कि मैदान बदला है मिजाज नहीं।
- लक्ष्य वही है कि तिरंगे को लहराता देखना है।
- दबाव नहीं लेना है, अच्छे और दमदार खेल से प्रभाव छोड़ना है
More Stories
राजकीय सम्मान के साथ पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को दी गई अंतिम विदाई
सरकार ने हमेशा उपभोक्ताओं को अधिकतर बिजली दरों में बढ़ोतरी से बचाने को दी प्राथमिकता- मुख्यमंत्री आतिशी
राजकीय सम्मान के साथ आज पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का किया जाएगा अंतिम संस्कार