December 22, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

नवीन डंगवाल बने आईडीपीएल (ऋषिकेश) चौकी इंचार्ज

नवीन डंगवाल बने आईडीपीएल (ऋषिकेश) चौकी इंचार्ज

-एसएसपी देहरादून एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खंडूड़ी ने दो एसआई का किया तबादला

uttarakhand meemansa। एसआई नवीन डंगवाल को आईडीपीएल (ऋषिकेश) चौकी इंचार्ज बनाया गया है। एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खंडूड़ी ने कल उनके तबादला आदेश जारी किए हैं। नवीन पुलिस लाइन देहरादून में तैनात थे।

एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खंडूड़ी ने नवीन डंगवाल के साथ ही एसआई गुमान सिंह, एसआई कुलदीप पंट और इंस्पेक्टर गिरीश चंद्र शर्मा का भी तबादला किया है। गुमान सिंह को थाना क्लेमनटाउन (देहरादून) से मसूरी भेजा गया है। जबकि, कुलदीप पंत को आईडीपीएल चौकी इंचार्ज से थानाध्यक्ष बनाकर प्रेमनगर भेजा गया है। वहीं, गिरीश चंद्र शर्मा को प्रभारी एसआई टी से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी बनाकर भेजा गया है।

गौरतलब है एसआई नवीन डंगवाल को गत अगस्त में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया था। कुंभ में उत्कृष्ट काम के लिए उन्हें स्वतंत्रता दिवस से पूर्व आयोजित समारोह में डीजीपी अशोक कुमार ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया था।