– केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। वह यह है कि जो लोग वेक्सिनेशन सेंटर पर नहीं जा सकते उन्हें घर जाकर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।
uttarakhand meemansa। केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर नई गाइड लाइन जारी की है। इसके तहत जो लोग वैक्सीनेशन सेंटर जाकर कोरोना वैक्सीन नहीं लगवा सकते, उन्हें घर पर वैक्सीन लगाई जाएगी।
देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। वैक्सीनेशन का आंकड़ा भी 83 करोड़ के पार हो गया है। इस बीच सरकार ने डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन की अनुमति दे दी है। इसके लिए गाइड लाइंस भी जारी हो गई है। नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि उन लोगों के लिए घर पर टीकाकरण शुरू किया जा रहा है, जो सेंटर पर जाने में सक्षम नहीं हैं। इसके लिए एडवाइजरी जारी की गई है। गाइड लाइंस में कहा गया है कि वैक्सीनेशन सेंटर पर जाने में अक्षम लोगों को टीका लगाना सुनिश्चित किया जाए। सभी राज्य व केंद्रशासित राज्य इसके लिए खास इंतजाम करें ताकि सभी लोगों को वैक्सीन लग सके।
More Stories
निकाय चुनाव- पर्यवेक्षकों की टीम आज पार्टी नेतृत्व को सौंपेंगे नामों के पैनल
हमारी टीम घर-घर जाकर संजीवनी योजना और महिला सम्मान योजना के लिए करेगी पंजीकरण- अरविंद केजरीवाल
साल 2047 में भारत को विकसित बनाने में भारतीय कामगारों की रहेगी अहम भूमिका- प्रधानमंत्री मोदी