December 23, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

धामी बोले, महंत नरेंद्र गिरि प्रकरण में यूपी सरकार को करेंगे सहयोग

धामी बोले, महंत नरेंद्र गिरि प्रकरण में यूपी सरकार को करेंगे सहयोग

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि महाराज का गत दिनों प्रयागराज में निधन हो गया था। उनका शव पंखे से लटकता हुआ मिला था।

uttarakhand meemansa। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में उत्तराखंड सरकार जांच में उत्तर प्रदेश सरकार को पूरा सहयोग करेगी। जरूरत हो तो मौत प्रकरण की सीबीआई जांच भी की जाएगी।

धामी ने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि महाराज की इस तरह से मौत अत्यंत दुखद है। प्रकरण की अच्छी तरह से जांच होनी चाहिए। उत्तराखंड सरकार के स्तर से जांच को लेकर जो भी जरूरी कदम उठाए जाएंगे और उत्तर प्रदेश पुलिस को सहयोग दिया जाएगा।

गौरतलब है कि महंत नरेंद्र गिरि की हत्या के आरोप में उनके शिष्य आनंद गिरि को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया था। आनंद गिरि का हरिद्वार में आश्रम है। महंत के सुसाइड नोट में आनंद गिरि का नाम आया है, इसलिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है।