December 25, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

धर्मशाला से विधायक विशाल नैहरिया ने कहा 19 जनवरी को मुख्यमंत्री रोपवे का करेंगे उद्धाटन

धर्मशाला से विधायक विशाल नैहरिया ने कहा 19 जनवरी को मुख्यमंत्री रोपवे का करेंगे उद्धाटन

पर्यटन नगरी धर्मशाला को जल्‍द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है। धर्मशाला से विधायक विशाल नैहरिया ने कहा 19 जनवरी को मुख्यमंत्री यहां आ रहे हैं और रोपवे का उद्धाटन करेंगे। धर्मशाला की जनता को करोड़ों की सौगात मिलेगी। 200 करोड़ रुपये की लागत से रोपवे बना है। इसके बनने से धर्मशाला में पर्यटन में बहुत बड़ा बदलाव आएगा। नैहरिया परिधि गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यहां वॉर म्यूजियम शुरू किया जाएगा। डीसी आफिस की पार्किंग शुरू की जाएगी। फारेंसिक साइंस की बिल्डिंग विभाग को सौंपी जाएगी

इसके अलावा सीयू का मामला 11 साल बाद हल हुआ है। सभी विभागों की कार्रवाई पूरी कर सीयू प्रशासन को भेज दी है। हिमाचली संस्कृति को भी सीयू निर्माण में शामिल किया जाएगा। यहां के स्लेट और पत्थर लगेंगे। वहीं धर्मशाला में इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर शुरू होगा। इसके लिए 300 करोड़ रुपये बजट प्रयोग होगा।

जापान के बाद धर्मशाला में यहां सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान तैयार किया है। इससे शुद्ध किया जाने वाले पानी में मछली पालन किया जाएगा। सीवरेज का इतना आधुनिक प्लांट स्थापित करने वाला धर्मशाला देश का पहला शहर है। धर्मशाला बस स्टैंड की क्लीयरेंस पूरी हो चुकी है। पिछले तीन सालों में मामला लटका था। धर्मशाला में 15 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सीयू एफसीए क्लीयरेंस एक से डेढ़ माह में मिल जाएगी।