-मौसम विभाग ने देहरादून और नैनीताल में भारी बारिश की संभावना जताई है। राज्य के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने व तेज बौछारों के साथ बारिश होने की संभावना है।
uttarakhand meemansa। देहरादून और नैनीताल जनपदों में अगले 24 घंटे में तेज बौछारों के साथ भारी बारिश की संभावना मौसम विज्ञानियों ने जताई है। देहरादून, नैनीताल में भारी संभावनाओं को देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
शनिवार (आज) सुबह साढ़े 11 बजे बाद देहरादून में मूसलाधार बारिश शुरू हो हुई। थोड़ी ही देर से शहर की सड़कें पानी से भर गई। बारिश अभी जारी है। वहीं, नैनीताल की ठंडी सड़क के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में अभी भी रुक-रुक कर भूस्खलन हो रहा है। फिलहाल चारधाम यात्रा मार्ग पर यातायात सुचारू है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने और तेज बौछारों के साथ बारिश होने की संभावना है।
देहरादून डीएम ने विभागों को किया अलर्ट
देहरादून में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने आपदा प्रबंधन के साथ ही जिला व पुलिस प्रशासन से जुड़े अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहें ताकि मूसलाधार बारिश के चलते संभावित आपदा के बाद तत्काल राहत कार्य शुरू किए जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बरती गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
निकाय चुनाव की तिथि का किया ऐलान, जानिए कब होगी वोटिंग
नगर निगम, पालिका व पंचायत के आरक्षण की फाइनल सूची जारी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल के 38वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में किया प्रतिभाग