December 23, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

देहरादून एसएसपी ने 6 उप-निरीक्षकों को इधर से उधर

uttarakhand mimansa। एसएसपी देहरादून डॉ योगेन्द्र सिंह रावत ने 6 उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया है। उन्हें तत्काल नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है।

इनको किया इधर से उधर

-उपनिरीक्षक संजय रावत को पुलिस कार्यालय से चौकी प्रभारी लालतप्पड़

-उप निरीक्षक धनंजय को चौकी प्रभारी पंडितवाडी से चौकी प्रभारी हर्रावाला

-उप निरीक्षक अर्जुन गुसाईं को देहरादून नगर कोतवाली से चौकी प्रभारी पंडितवाडी

-उप निरीक्षक अजय रावत को चौकी प्रभारी हर्रावाला से थाना बसंत विहार

-उप निरीक्षक राकेश पुंडीर को कोतवाली मसूरी से कोतवाली देहरादून नगर

-उप निरीक्षक विक्रम नेगी को चौकी प्रभारी लालतप्पड़ से चौकी प्रभारी बस अड्डा ऋषिकेश