तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकाप्टर हादसे में ताजनगरी के लाल पृथ्वी सिंह चौहान भी शहीद हुए हैं। बीते बुधवार दोपहर को स्वजनों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, घर में कोहराम मच गया। गुरुवार सुबह तक स्वजनों को अधिकारिक तौर पर पृथ्वी सिंह के निधन की सूचना नहीं मिली है। स्वजनों की पूरी रात रो-रोकर गुजरी। पिता सुरेंद्र सिंह बेटे के गम में गुमसुम हो गए हैं और मां सुशीला सुधबुध हो गई हैं। पूरी रात आंखों में गुजरी। दोपहर करीब डेढ़ बजे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शहीद के घर पहुंचे और स्वजनों को ढांढस बंधाया।
पृथ्वी सिंह के पिता भी बेटे को याद कर आंखों में आंसू भर लाए। रुंधे गले से कह रहे थे कि 31 दिसंबर को मेरे बर्थडे पर अचानक पहुंचकर मुझे सरप्राइज देता था। लेकिन इस बार बर्थडे से पहले ये कैसा सरप्राइज दे दिया। पृथ्वी जिंदगीभर के लिए ये कैसा गम दे गया। बता दें कि बीते बुधवार को सीडीएस बिपिन रावत जिस हेलीकाप्टर में सवार थे, वह तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हो गया था। विंग कमांडर पृथ्वी सिंह इस हेलीकाप्टर को चला रहे थे।
डीएम और एसएसपी पहुंचे घर
शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के घर आज सुबह डीएम पीएन सिंह और एसएसपी सुधीर कुमार सिंह पहुंचे हैं। उन्होंने स्वजनों को ढांढस बंधाया।
More Stories
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘रोजगार मेला’ के तहत 71,000 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र
कुवैत ने पीएम मोदी को अपने सबसे बड़े सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से किया सम्मानित
हमारी टीम घर-घर जाकर संजीवनी योजना और महिला सम्मान योजना के लिए करेगी पंजीकरण- अरविंद केजरीवाल