December 22, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

चारधाम यात्रा में सीमित संख्या व ई-पास की अनिवार्यता के विरोध में केदारघाटी के बाजार बंद

चारधाम यात्रा में सीमित संख्या व ई-पास की अनिवार्यता के विरोध में केदारघाटी के बाजार बंद

uttarakhand meemansa। चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सीमित संख्या व ई-पास की अनिवार्यता के विरोध में सोमवार (आज) को केदारघाटी के सभी बाजार पूरी तरह बंद हैं। बंद के दौरान सोनप्रयाग में भी प्रदर्शन होगा। होटल एसोसिएशन के नेतृत्व में हो रहे आंदोलन में सभी व्यापारिक संगठन शामिल हैं। उन्होंने सरकार से ई-पास व्यवस्था खत्म करने की मांग की है।

होटल एसोसिएशन के सचिव नितिन जमलोकी का कहना है कि 18 सितंबर से चारधाम यात्रा शुरू हुई है। लेकिन, देवस्थानम बोर्ड व सरकार ने धामों में प्रतिदिन दर्शन करने वालों की सीमित संख्या व धाम जाने के लिए ई-पास की अनिवार्यता की है। यह ठीक नहीं है। सरकार को एक हफ्ते से पत्राचार व फोन के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है। लेकिन, सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इससे परेशान होकर यात्रा व्यवस्था के विरोध में केदारघाटी बंद करने का निर्णय लिया गया।

उन्होंने बताया कि सोमवार को गुप्तकाशी से गौरीकुंड तक सिर्फ दवा की दुकानें खुलीं हैं। इसके अलावा सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं। बंद के दौरान यदि कोई भी अप्रिय घटना होती है तो उसके लिए शासन, प्रशासन, पुलिस, चारधाम देवस्थानम बोर्ड और सरकार जिम्मेदार होगी।