बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में जनपद बुलंदशहर के खुर्जा नगर में शुक्रवार को सुबह मस्जिद में नमाज पढ़ रहे एक व्यक्ति की सशस्त्र बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पुलिस के अनुसार घटना की सूचना मिलने पर आईजी रेंज, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित सभी आला अधिकारी मौके पर मौजूद है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सिंह ने बताया कि आज प्रातः खुर्जा के मोहल्ला शेखपेन की मस्जिद में फजर (सुबह) की नमाज चल रही थी। इसी दौरान नकाबपोश सशस्त्र बदमाश मस्जिद में घुसे और पहली पंक्ति में नमाज़ अदा कर रहे 65 वर्षीय इदरीस नामक वृद्ध व्यक्ति पर गोलियां चला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी।
मृतक कबाड़ का काम करता था। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है, लेकिन पुलिस इसे रंजिशन हत्या मान रही है। उन्होंने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिये पुलिस ने तलाशी अभियान चला दिया है।
पता चला है कि मृतक का मकान आरिफ नामक कुख्यात गौ तस्कर के मकान के सामने हैं। मस्जिद के अंदर हुई हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी है।
More Stories
आज दिल्ली में 30 फुट की रोड से गुजरेगा प्रधानमंत्री मोदी का काफिला
प्रधानमंत्री मोदी कल दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे का करेंगे शुभारंभ
अरविंद केजरीवाल आज ‘पुजारी-ग्रंथी सम्मान’ योजना की करेंगे शुरुआत