-राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 343242 हो गया है।
uttarakhand meemansa। उत्तराखंड में आज 19 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि, किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं, 37 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 343242 हो गया है।
चमोली में आज सबसे ज्यादा 05 नए मरीज मिले हैं। उत्तराखंड में (Uttarakhand) वर्तमान में 293 एक्टिव केस (activ case) हैं, इनका इलाज चल रहा है। 7389 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत (death) हो चुकी है।
जिलावार चिन्हित हुए मरीजों की संख्या
देहरादून में 03, अल्मोड़ा 00, बागेश्वर 00, चमोली में 05, चम्पावत में 00, हरिद्वार में 02, नैनीताल में 02, पौड़ी गढ़वाल में 00, पिथौरागढ़ में 02, रुद्रप्रयाग में 01, टिहरी गढ़वाल में 00, ऊधमसिंहनगर 00 और उत्तरकाशी में 04 नए मरीज चिन्हित हुए हैं।
More Stories
निकाय चुनाव- पर्यवेक्षकों की टीम आज पार्टी नेतृत्व को सौंपेंगे नामों के पैनल
ट्रिपल जश्न के लिए तैयार हुई पहाड़ों की रानी, यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारियों को दिया अंतिम रुप
सर्दियों में आइसक्रीम खाना सही है या नहीं? जानिए डाइटिशियन की राय