उत्तराखंड के दौरे पर आए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने मंगलवार शाम को यहां प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में पार्टी की चुनाव प्रबंधन समिति के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने जिला और विधानसभा स्तर पर भी इसी तरह की समितियों का तत्काल गठन करने के निर्देश दिए।
राष्ट्रीय महामंत्री संगठन संतोष ने चुनाव प्रबंधन समिति और इसके 33 विभागों के कार्यों की जानकारी ली। साथ ही जिला और विधानसभा स्तर पर चुनाव प्रबंधन समितियों के गठन की प्रगति का ब्योरा लिया। सूत्रों के अनुसार उन्होंने निर्देश दिए कि विधानसभा क्षेत्र स्तर तक प्रबंधन समितियों को सक्रिय कर दिया जाए। उन्होंने चुनावी तैयारियों का फीडबैक लेने के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी पदाधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर सभी पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता चुनाव अभियान में जी-जान से जुट जाएं। बैठक में भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, राजेंद्र भंडारी व सुरेश भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, सांसद अजय टम्टा, विधायक महेंद्र भट्ट, पूर्व सांसद बलराज पासी, पूर्व दायित्वधारी ज्योति प्रसाद गैरोला आदि उपस्थित थे।
आज संघ के साथ हो सकती है बैठक
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी की प्रांतीय टोली के अलावा प्रांतीय पदाधिकारियों की बैठक में भाग लेंगे। सूत्रों ने बताया कि बुधवार को पार्टी की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों के साथ भी समन्वय बैठक हो सकती है। इस सिलसिले में संघ के पदाधिकारी देहरादून पहुंच रहे हैं।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की
गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक
निकाय चुनाव के शोर के बीच कांग्रेस को लगा झटका, श्रीनगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष भाजपा में हुए शामिल