विगत 18.05.2022 को यमुनोत्री धाम मंदिर परिसर में ड्यूटी पर तैनात म0कानि0 वन्दना एवं म0कानि0 संगीता को ड्यूटी के दौरान एक पर्स पड़ा हुआ मिला, जिसमें करीब 10,000 रु0 की नगदी एवं अन्य कागजात थे, पर्स में महाराष्ट्र निवासी निर्मला रमेश सोनवणे के नाम से एक आधार कार्ड भी था, जिसके आधार पर पुलिस जवानों के द्वारा उक्त पर्स के सम्बन्ध में मन्दिर परिसर से अनाउंसमेंट कर उक्त महिला श्रद्धालु को बुलाया गया तथा पर्स को 10,000 रु0 की नगदी के साथ सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। महिला श्रद्धालु के द्वारा बताया गया कि यमुनोत्री मन्दिर में दर्शन के दौरान उनका पर्स कहीं खो गया था जिससे वह काफी परेशान हो गई थी, पर्स वापस मिलने पर उनके द्वारा पुलिस के इस कृत्य के लिए महिला पुलिस जवानों का आभार प्रकट किया गया।
वहीं ड्यूटी के दौरान महिला कानि0 वन्दना को एक घड़ी( स्मार्ट वॉच) भी खोई हुई मिली, जिसके बारे में उनके द्वारा मालूमात करने पर घड़ी केरल निवासी श्रद्धालु श्री सुनील पिल्लई की होना पाया गया, महिला जवानों के द्वारा उन्हें वहां बुलाकर घड़ी को उनके सुपुर्द किया गया। श्रद्धालु द्वारा महिला जवान का आभार प्रकट किया गया।
More Stories
राष्ट्रीय खेल- 99 स्थानों में बिखरेगी मशाल की रोशनी
हादसा- अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस 1500 फिट गहरी खाई में गिरी
क्रिसमस मनाने औली पहुंचे पर्यटक बर्फ में खूब अटखेलियां करते आए नजर, होटलों की बुकिंग में भी आया उछाल