January 12, 2025

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

अफगानिस्तान में तालिबानी: काबुल एयरपोर्ट से 150 भारतीयों के अपहरण

काबुल। अफगानिस्तान में तालिबानी लड़कों के काबुल एयरपोर्ट से लगभग 150 भारतीयों के अपहरण की खबर है। खबर आने के बाद से बवाल मच गया। हालांकि, कुछ ही देर बाद तालिबान के प्रवक्ता ने अपहरण की खबरों का खंडन कर दिया।

स्थानीय मीडिया और कुछ अंतरराष्‍ट्रीय मीडिया रिपोर्टस के हवाले से बताया गया कि तालिबान इन लोगों को अपने साथ ले गया है। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों के साथ हाथापाई भी की गई। जिन लोगों को एयरपोर्ट से ले जाया गया है, उनमें अफगानी सिख भी शामिल हैं। तालिबान कथित रूप से इन लोगों को लेकर कहां गया है, इसका पता नहीं चल सका है। इस बीच तालिबान ने दावा किया कि इन लोगों का अपहरण नहीं किया गया है। बल्कि, दूसरे गेट से इन्हें अंदर ले जाया गया है।