शुक्रवार सुबह सोने की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई। IBJA की वेबसाइट के अनुसार, 1 अप्रैल को सुबह के कारोबार में सोना 338 रुपये बढ़कर 51822 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी की कीमत में सुबह के कारोबार में 183 रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 67173 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 117 रुपये की गिरावट के साथ 51,542 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातु की कीमतों में कमजोरी के रुख और रुपये के मूल्य में सुधार आने से ऐसा हुआ। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,659 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत (Silver Price) भी 693 रुपये की गिरावट के साथ 66,905 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 67,598 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
एशियाई मुद्राओं में मजबूती और कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में गिरावट के बीच विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे की तेजी के साथ 75.74 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। हालांकि, डॉलर के मजबूत होने तथा कच्चे तेल के दाम बढ़ने से वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये में 264 पैसे अथवा 3.61 प्रतिशत की गिरावट आई है।
More Stories
आप पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री को महान अर्थशास्त्री और ईमानदार नेता बताते हुए भारत रत्न दिए जाने की मांग की
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की उम्र में निधन
नोएडा के महाकौथिग मेले में पहाड़ी कवियों ने बांधा समां