भारतीय सीमा की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षाबल के जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक साजिश को नाकामयाब बना दिया। अमरनाथ यात्रा में खलल डालने के इरादे से पाकिस्तान की ओर से ड्रोन की मदद से बच्चों के टिफिन में भेजी गई 5 किलो आइईडी सीमा सुरक्षा बल ने बरामद कर ली है। इससे पहले कि जवान ड्रोन को मार गिराते, सीमा के नजदीक ये टिफिन आइईडी फेंक ड्रोन वापस पाकिस्तान सीमा में लौट गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना देर रात 11 बजे के करीब की है। पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास किया। सीमा सुरक्षा बल के सतर्क जवानों ने ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते ही देख लिया। यह ड्रोन कानाचक्क सीमा के नजदीक करीब 800 मीटर ऊपर उड़ रहा था। ड्रोन को गिराने के लिए जवानों ने दो से तीन राउंड फायरिंग भी की परंतु वह सुरक्षित वापस लौटने में सफल रहा। जवानों को आशंका हुई कि ड्रोन जाते समय सीमा पर कुछ फेंक कर गया है।
सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक पुलिस, बीएसएफ और सेना के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी तलाशी अभियान के दौरान कानाचक्क सेक्टर में सीमा के नजदीक आइईडी बरामद हुई है। यह आइईडी स्कूल जाने वाले बच्चों के तीन टिफिन बाक्स में रखी गई थी। आइईडी को बरामद कर लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस को पेलोड में बच्चों के टिफिन बाक्स के अंदर तीन चुंबकीय आइईडी बम मिले। जिनमें अलग-अलग समय के टाइमर सेट किए गए थे। तुरंत बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और तीनों टिफिन बम को निष्क्रिय बना दिया गया। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ये आइईडी अमरनाथ यात्रा में खलल डालने के इरादे से पाकिस्तान की ओर से भेजी गई है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश की जा रही है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान से भेजे गए ये टिफिन बम लेने के लिए आसपास के इलाकों में आतंकवादी या फिर उनके सहयोगी जरूर मौजूद होंगे। उनकी तलाश की जा रही है। वहीं, बीएसएफ अधिकारियों ने जवानों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सतर्कता की वजह से समय रहते एक बहुत बड़ी घटना को टाल दिया गया है।
More Stories
अरविंद केजरीवाल आज ‘पुजारी-ग्रंथी सम्मान’ योजना की करेंगे शुरुआत
मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को हर महीने मिलेगी सम्मान राशि- अरविंद केजरीवाल
‘गंगा की अविरल धारा, न बंटे समाज हमारा – प्रधानमंत्री मोदी