December 25, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

सीएम योगी आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर जालौन में कार्यक्रम में होंगे शामिल, प्रधानमंत्री मोदी भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग से सहभागी बनेंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर जालौन में कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी 11 बजे से वीडियो कान्फ्रेंसिंग से सहभागी बनेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ जालौन के ग्राम ऐरी रमपुरा में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने के साथ कायाकल्प कार्यक्रमों का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद अन्न प्रासन व गोद भराई कार्यक्रम में शामिल होकर ग्राम सभा की बैठक को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जम्मू एवं कश्मीर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वर्चुअली उपस्थित रहेंगे।

ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को अपनी प्राथमिकता में लेकर चल रही केन्द्र की नरेन्द्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बेहतर परिणाम देने वाली पंचायतों को प्रोत्साहित भी कर रही है। प्रदेश ऐसी 30 पंचायतों को राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा रविवार को पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत कुरेपुरा कनार के प्रधान शिवदास गुप्त और ऐरी रमपुरा के प्रधान ओमकार पाल को सम्मानित करेंगे। पंचायती राज मंत्रालय की ओर से आदर्श ग्राम पंचायत ऐरी रमपुरा को पंचायती बाल मैत्री पुरस्कार के रूप में सबसे बेहतर चुना गया है। मुख्यमंत्री जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी को भी पुरस्कृत करेंगे।

उत्तर प्रदेश की दो जिला पंचायतों, तीन क्षेत्र पंचायतों और 25 ग्राम पंचायतों को विभिन्न श्रेणी में कुल 30 राष्ट्रीय स्तर पुरस्कार मिले हैं। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर के सांबा के पाली ग्राम पंचायत से रविवार को इन पुरस्कारों की घोषणा करेंगे। केन्द्र सरकार की ओर से पंचायतों के खाते में सीधे पुरस्कार राशि भेजी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ वर्चुअली जुड़ेंगे और जालौन में ग्राम प्रधान रमपुरा और जिला पंचायत अध्यक्ष को अवार्ड देंगे। इसके अलावा ग्राम सभा रमपुरा की बैठक में शामिल होंगे। कार्यक्रम में प्रदेश की सभी ग्राम, क्षेत्र पंचायतों के प्रतिनिधि और अन्य जनप्रतिनिधि भी वर्चुअली जुड़ेंगे।

इन ग्राम पंचायतों को विभिन्न श्रेणी में मिले पुरस्कार

ग्राम पंचायतों में जालौन के कुठाउंड ब्लाक के कुरेपुरा कनर, झांसी के मऊरानीपुर ब्लाक के मऊ ग्रामीण, शामली के कांधला ब्लाक के डुंडु खेड़ा बांगर, मुरादाबाद के दिलारी ब्लाक के मुस्तफापुर और मिलक अमावटी, झांसी में ब्लाक मोठ के तलाउर, मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना ब्लाक के फुगना, अयोध्या के सोहावल ब्लाक के सनाहा, कुशीनगर के दुदही ब्लाक के थाटीबार, औरैया के इरवा कटरा ब्लाक के हमीरपुर रूरू, मथुरा के बलदेव ब्लाक के बिरोना, सिद्धार्थनगर के मिथवल ब्लाक के देवरिया, मुजफ्फरनगर के जानसठ ब्लाक के पु_ी इब्राहिमपुर, बस्ती के सौ घाट ब्लाक के मुजहना, अयोध्या के तारुन ब्लाक के घुरी टिकर, बस्ती के रामनगर ब्लाक के मैलानी, बरेली के बिथरी चैनपुर ब्लाक के भरतौल, आगरा के बाह ब्लाक के बटेश्वर, आगरा के फतेहाबाद के पेंटी खेड़ा और सिद्धार्थनगर के बर्डपुर ब्लाक के बर्डपुर नंबर एक शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार के पंचायती राज मंत्रालय ने जालौन के डाकोर ब्लाक के रमपुरा गांव को चिल्ड्रेन फैमिली ग्राम पंचायत अवार्ड 2022 दिया है। बरेली जिले के मझगांव ब्लाक के अंटपुर ग्राम पंचायत को ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान अवार्ड 2022 मिला है। सिद्धार्थनगर जिले के भावनपुर ब्लाक के हंसुड़ी औसानापार ग्राम पंचायत को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार दिया गया है। इसके अलावा दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार 2022 विभिन्न श्रेणी में दो जिला पंचायतों जालौन और मीरजापुर, तीन क्षेत्र पंचायतों और 20 ग्राम पंचायतों को मिले हैं। इसमें मथुरा जिले की नौहझील क्षेत्र पंचायत, देवरिया जिले की पत्थरदेवा क्षेत्र पंचायत, झांसी जिले की बांगरा क्षेत्र पंचायत शामिल हैं।

जालौन में इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर पंचायतों के ई-गवर्नेन्स के कार्यों के लिए ई-पुरस्कार में तृतीय स्थान प्राप्ति का प्रशस्ति पत्र पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह हस्तगत कराएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जालौन में जिला पंचायत, जालौन तथा ग्राम पंचायत कुरेपुर कनार को दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार और ग्राम पंचायत ऐरी रमपुरा को बाल मैत्रिक ग्राम पंचायत पुरस्कार से पुरस्कृत करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री ग्राम सभा की बैठक को सम्बोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर आज जालौन में ग्राम ऐरी रमपुरा की ग्राम सभा की बैठक में सम्मिलित होने से पहले प्राथमिक विद्यालय तथा पंचायत सचिवालय का निरीक्षण करने के साथ विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री 16 जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर व प्रशिक्षण केन्द्र, 39,000 तकनीकी उपकरणों से युक्त पंचायत सचिवालयों, दो हजार सामुदायिक शौचालयों तथा पंचायतों में स्थापित 7,10,000 एलईडी लाइट का डिजिटल लोकार्पण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री बाल मैत्रिक ग्राम पंचायत पर निर्मित फिल्म का अवलोकन करेंगे।