December 23, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

सीएम धामी ने की गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट

सीएम धामी ने की गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट

हिम सन्देश, 21 सितम्बर 2022, नई दिल्ली/देहरादून (सू.वि.)। दिल्ली प्रवास पर मौजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। लगभग एक घण्टे तक चली इस मुलाकात में मुख्यमंत्री ने शाह को पिछले दिनों राज्य में विभिन्न जगह आई दैवीय आपदा और उन क्षेत्रों में किए गए आपदा प्रबन्धन, राहत व बचाव कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। दोनों नेताओं के बीच पुलिस आधुनिकीकरण के मुद्दे पर भी विचार-विमर्श हुआ।

May be an image of 2 people, people sitting, people standing and indoor

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गृह मंत्री अमित शाह के बीच बुधवार को अपराह्न लगभग 3 बजे मुलाकात हुई। यह मुलाकात लगभग एक घण्टे तक चली। मुलाकात का ब्यौरा देते हुए मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि इस दौरान राज्य के विकास को लेकर बृहद चर्चा हुई। खासतौर पर उन्होंने अमित शाह को दैवीय आपदा से राज्य में हुई क्षति के बारे में जानकारी दी। गृह मंत्री ने आश्वासन दिया है कि सुख-दुख में केन्द्र सरकार मजबूती से उत्तराखण्ड की जनता के साथ खड़ी है और आगे भी रहेगी।