-उत्तराखंड के अटल उत्कृष्ट राजकीय माध्यमिक विद्यालयों सहित सभी विद्यालयों में एक सितंबर से 14 सितंबर तक प्रवेश पखवाड़ा चलाया गया। इन बच्चों के स्वागत में आज विद्यालयों में स्वागोत्सव मनाया गया।
uttarakhand meemansa। उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में शिक्षा सत्र 2021-22 के लिए अब तक सवा लाख बच्चों ने एडमिशन के लिए है। सरकारी स्कूलों में एडमिशन लेने वाले बच्चों के स्वागत के लिए आज विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय, शिक्षा सचिव राधिका झा, शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी, माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी व प्राथमिक शिक्षा निदेशक रामकृष्ण उनियाल ने विद्यालयों में बच्चों का स्वागत किया।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने बताया कि अटल उत्कृष्ट राजकीय माध्यमिक विद्यालयों सहित सभी विद्यालयों में एक सितंबर से 14 सितंबर तक प्रवेश पखवाड़ा चलाया गया। इस दौरान एक लाख 25 हजार 243 बच्चों एडमिशन लिया। इन बच्चों के स्वागत के लिए आज विद्यालयों में स्वागोत्सव मनाया गया।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के जीजीआईसी राजपुर रोड देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहे। पांडेय ने नए एडमिशन लेने वाले बच्चों व उनके माता-पिता/अभिभावकों से बात की।
शिक्षा सचिव राधिका झा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तेलपुरा व राजकीय प्राथमिक विद्यालय तेलपुरा सहसपुर देहरादून में मौजूद रहीं। जबकि, शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी राजकीय इण्टर काॅलेज सौड़ा सरोली देहरादन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी राजकीय कन्या इण्टर काॅलज ज्वालापुर हरिद्वार में मौजूद रहीं। उन्होंने नये एडमिशन लेने वाले बच्चों व उनके अभिभावकों को पैन व डायरी भेंट की। वहीं, अकादमिक, शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक आरके कुंवर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज पुजार गांव और प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक राउप्रावि मियांवाला व राप्रावि मियांवाला में मौजूद रहे।
More Stories
निकाय चुनाव की तिथि का किया ऐलान, जानिए कब होगी वोटिंग
नगर निगम, पालिका व पंचायत के आरक्षण की फाइनल सूची जारी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल के 38वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में किया प्रतिभाग