हिम सन्देश, 14 जनवरी 2022, शुक्रवार, देहरादून। आम आदमी पार्टी द्वारा आज विधानसभा उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की गई है, जिसमें मसूरी विधानसभा क्षेत्र से श्याम बोहरा आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार होंगे।
श्याम बोहरा ने पार्टी हाईकमान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है कि आज मुझे मसूरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए एक प्रत्याशी के रूप में चुना गया है। यह हमारे मसूरी विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों के लिए गर्व की बात है कि आज एक साधारण व्यक्ति को पार्टी ने इस लायक समझा और मसूरी विधानसभा क्षेत्र से 2022 के लिए प्रत्याशी घोषित किया है।
मैं अपने सभी सहयोगियों एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूँ कि उनके सहज प्रयास से मैं यहाँ तक पहुँचा हूँ। मैं मसूरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक कार्यकर्ता एवं जनता को धन्यवाद देता हूँ और निवेदन करता हूँ कि आप सब मिलकर इस सिलसिले को आगे जारी रखेंगे और मसूरी विधानसभा क्षेत्र से मुझे विजयी बनायेंगे।
More Stories
गंगा की जलधारा में फंसे तीन युवकों को एसडीआरएफ ने सकुशल निकाला बाहर
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी सप्ताह कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
राजाजी टाइगर रिजर्व के पश्चिमी हिस्से में बढ़ने जा रहा बाघों का कुनबा, 5वें बाघ को लाने की मिली अनुमति