हिम सन्देश, रविवार, 3 अक्टूबर, 2021, मुंबई। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दो अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया हैl उन्हें एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। शाहरुख खान के बेटे पर आरोप लगा है कि उन्होंने रेव पार्टी में हिस्सा लिया था।
दरअसल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार रात मुंबई में एक क्रूज पर छापा मारा था। जहाँ पर रेव पार्टी चल रही थीl इस छापेमारी में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी पकड़े गए थे और उन्हें पूछताछ के लिए एनसीबी अपने कार्यालय लाई थी। अब लंबी पूछताछ के बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आर्यन खान को मेडिकल के लिए अब अस्पताल में लाया गया था। उनके साथ उनके दोस्तों को भी गिरफ्तार किया है। इसके पहले एनसीबी ने 8 लोगों की नाम जारी किए थे, जिन्हें एनसीबी ने पूछताछ के लिए अपने कार्यालय लेकर आई थी। इनमें से आर्यन खान, अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमीजा को क्रुज पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए लेकर आई हैl
एनसीबी के मुंबई डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने इसके पहले 8 लोगों के नाम जारी किये थे। यह नाम आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमीजा, नूपुर सारिका, इस्मत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत चोकर और गोमित चोपड़ा शामिल हैं।
More Stories
कूड़े के ढेर में मिला महिला का कटा हुआ सिर, प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
कांग्रेस के कार्यकाल में सार्वजनिक बैंकों को एटीएम के रूप में किया गया इस्तेमाल- केंद्रीय वित्त मंत्री
आम आदमी पार्टी ने किया बड़ा ऐलान, ऑटो वालों को दी पांच बड़ी गारंटी