बनी मोहान रोड पर लतीफनगर के पास तेज रफ्तार टैंकर की टक्कर से पिकअप सवार छह लोगों की मौत हो गई, जबकि छह घायल हो गए। पिकअप सवार सभी लोग शादी समारोह से डीजे बजाकर लौट रहे थे। मरने वाले और घायल सभी हरदोई जनपद के रहने वाले हैं।
लतीफनगर के पास तेज रफ्तार टैंकर ने शनिवार तड़के करीब तीन बजे पिकअप में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग सड़क पर आ गए। चीख-पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग दौड़े। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पिकअप में फंसे लोगों को निकाला और केजीएमयू के ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां, डाक्टरों ने परीक्षण के बाद छह को मृत घोषित कर दिया। वहीं, छह की हालत नाजुक देख भर्ती कर लिया। इंस्पेक्टर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि मृतकों और घायलों में सभी हरदोई के रहने वाले हैं। एक मृतक के पास से मिले मोबाइल से उनके घरवालों को सूचना दे दी गई है।
इनकी हुई मौत
- सत्येंद्र पुत्र मस्तराम : निवासी हरदोई दलेलपुर अतरौली
- रामधर पुत्र परमू : निवासी हरदोई दलेलपुर अतरौली
- पुरुषोत्तम पुत्र लक्ष्मी : निवासी हरदोई भिखानी अतरौली
- जयकरन पुत्र बुधई : निवासी हरदोई दलेलपुर अतरौली
- सबम्भर पुत्र बुधई : निवासी हरदोई दलेलपुर अतरौली
- राहुल पुत्र नरेश : निवासी हरदोई पकरिया कोल अतरौली
यह हुए घायलः संतोष पुत्र मुन्नीलाल, कुलदीप पुत्र दिनेश, धमेंद्र पुत्र पूरन लाल, विवेक पुत्र संतोष और शामीन पुत्र हसीन हैं। उक्त घायलों का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।
More Stories
आज दिल्ली में 30 फुट की रोड से गुजरेगा प्रधानमंत्री मोदी का काफिला
प्रधानमंत्री मोदी कल दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे का करेंगे शुभारंभ
अरविंद केजरीवाल आज ‘पुजारी-ग्रंथी सम्मान’ योजना की करेंगे शुरुआत