हिम सन्देश, 25 जनवरी 2022, मंगलवार, हल्द्वानी (सूचना)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के अवसर पर मण्डलायुक्त दीपक रावत ने हल्द्वानी स्थित शिविर कार्यालय में कार्यरत कार्मिकों एंव सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षा कार्मिकों को मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने लोकतंत्र के इस महाउत्सव में सभी से बढ़चढ़ कर भागीदारी करने पर बल दिया।
इसके अलावा एमबीपीजी कालेज के प्रागंण मे जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने उपस्थित कैम्पस एम्बसैडरों, प्रथम बार मतदाता बने युवक, युवतियों के अलावा निर्वाचन से जुड़े तमाम विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदाता शपथ ग्रहण करवाई। इस दौरान उन्होंने सभी नागरिकों से मतदान में बढ़चढ़ कर अपनी सहभागिता निभाये जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व है, उन्होंने बताया कि मतदान में भाग लेने हेतु सभी को जागरूक करने की आवश्यकता जताई। उन्होेने कहा कि आज भी शिक्षित समाज के लोगांे द्वारा मतदान में प्रतिभाग नही किया जा रहा है। उन्होंने स्वीप समन्वयक को अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु लोगों को जागरूक किये जाने पर बल दिया। उन्होंने इस अवसर पर नये मतदाताओं को निर्वाचन पहचान पत्र भी दिये जिनमें अभिषेक मनवाल, कविता आर्या शामिल रहें। इसके अतिरिक्त वोटर सम्मान हेतु बालिकाओं द्वारा मतदान हेतु जागरूक करने के लिए गीतों का गायन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी, स्वीप समन्वयक ने प्रदीप उपाध्याय द्वारा रचित मतदाता जागरूकता हेतु कुमाऊॅनी गीत ’’हिट हो दाज्यू’’ का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी नागरिकों से कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोग भागीदारी कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपना रचनात्मक सहयोग दें। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्वीप समन्वयक द्वारा बताया गया कि आपका वोट करेगा सशक्त देश का निर्माण एंव मतदान का प्रयोग करें और देश निर्माण में अपना योगदान करें।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अपर आयुक्त प्रकाश चन्द्र ने आयुक्त कार्यालय नैनीताल में अधिकारी व कर्मचारी को राष्ट्रीय मतदाता की शपथ दिलाई।
More Stories
निकाय चुनाव की तिथि का किया ऐलान, जानिए कब होगी वोटिंग
नगर निगम, पालिका व पंचायत के आरक्षण की फाइनल सूची जारी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल के 38वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में किया प्रतिभाग