December 26, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

राष्ट्रपति कोविंद, 1 से 7 अप्रैल के बीच करेंगे तुर्कमेनिस्तान और नीदरलैंड दौरा

राष्ट्रपति कोविंद, 1 से 7 अप्रैल के बीच करेंगे तुर्कमेनिस्तान और नीदरलैंड दौरा

विदेश मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी बयान में बताया गया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक से चार अप्रैल तक तुर्कमेनिस्तान के दौरे पर हैं और 4-7 अप्रैल तक नीदरलैंड का दौरा करेंगे। यह भारत के राष्ट्रपति का पहला तुर्कमेनिस्तान दौरा होगा।  बता दें कि हाल में ही तुर्कमेनिस्तान में नए राष्ट्रपति ने कमान संभाली है।

वहीं राष्ट्रपति का नीदरलैंड के राजा और रानी की अक्टूबर 2019 की भारत यात्रा के बाद राष्ट्रपति कोविंद का यह दौरा भारत के लिए पहली उच्च स्तरीय यात्रा होगी। भारत की नीदरलैंड की अंतिम राष्ट्रपति यात्रा 34 साल पहले 1988 में राष्ट्रपति वेंकटरमण द्वारा की गई थी।